Jabalpur News: पूर्व विधायक पहुंचे ईओडब्ल्यू , हनुमानताल जीर्णोद्वार में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
Jabalpur News: Former MLA reached EOW, alleged corruption in Hanumantal renovation
 
                                आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। शहर के मध्य स्थित ऐतिहासिक धरोहर हनुमानतात जो कि वर्षों से आम जनमानस की धार्मिक भावनाओ व आस्था का केंद्र बिंदु भी हैं। उसके जीर्णोद्वार- सौंदर्याकरण कार्य को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। कांग्रेस नेता पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने शुक्रवार को राज्य आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) कार्यालय में शिकायत देते हुए आरोप लगाया है कि तालाब के जीर्णोद्धार में लापरवाही बरती गई है। वहीं कागजों में काम दिखा,व्यापक भ्रष्टाचार किया गया है।
पूर्व विधायक सक्सेना ने बताया कि पिछले दिनों जलाशय सफाई के नाम पर जमकर लापरवाही बरती गयी। जिसके कारण तालाब से सिल्ट नहीं निकली गई, तालाब में जलकुम्भी और प्रदूषण फैलाने वाली घास तेजी से बढ़ रही है। अमृत योजना के अंतर्गत हनुमानताल को स्वच्छ बनाने का कार्यक्रम चलाया गया।
पूर्व विधायक ने कहा कि ठोस जानकारी के अनुसार नगर निगम ने करीब 1.60 करोड़ से ज्यादा की दो अलग-अलग निविदाएं जारी की थी एवं दो अलग-अलग ठेकेदारों को निविदा स्वीकृत कर कार्य शुरू कराया गया था, परंतु कार्य अत्यंत धीमी गति के चलते वर्षा ऋतु आ गई।
ऐसा प्रतीत होता है कि शायद वर्षा का ही इंतजार किया जा रहा था, कार्य में ना तो सिल्ट की उचित मात्रा निकाली गई, ना ही घाटों का जीर्णोद्वार पूर्ण रूप से किया गया बल्कि मशीने तथा ट्रक कई दिनों तक सिर्फ कार्य का दिखावा करते रहे।
परिणाम स्वरूप कुछ राशि ही इस कार्य में व्यय की जा सकी। इस कार्य में भारी भ्रष्टाचार किया गया हैं। जिससे आम नागरिकों में भारी रोष व्याप्त है कि खाली करने के बाद भी हनुमान ताल का ढंग से जीर्णोद्वार क्यों नहीं किया गया।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
