Jabalpur News: नर्मदा किनारे बाग्लादेशी- रोहिंग्या डेरा..!, ललपुर के रहवासियों ने घेरा पुलिस थाना

Jabalpur News: Bangladeshi-Rohingya camp on the banks of Narmada..!, Residents of Lalpur surrounded the police station

Jabalpur News: नर्मदा किनारे बाग्लादेशी- रोहिंग्या डेरा..!, ललपुर के रहवासियों ने घेरा पुलिस थाना

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। शिवराज सिंह चौहान नगर नई ललपुर बस्ती के रहवासियों के साथ ग्वारीघाट पुलिस थाना पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को एक शिकायत सौंपते हुए बताया कि उनकी बस्ती में अवैध रूप से 25 से 30 घर में बाहरी व्यक्ति रह रहे हैं। उन्होंने आशंका जताई कि उक्त व्यक्ति बाग्लादेशी या फिर रोहिंग्या है।

बस्ती के लोगों ने बताया कि संदिग्ध परिवार के पुरुष दिन में रैकी करते हैं और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। इनके घर पर अवैध हथियार रखे हुए है।एक तरफ सरकार अवैध घुसपैठियों को निकाल बाहर करने के प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर ये नये नये ठिकाने बना कर रहने के प्रयास कर रहें है।

ग्रामीणों का कहना है कि ये लोग सड़कों पर मांस के टुकड़े, मुर्गियों के पंख और गंदगी फैलाते हैं, जिससे आवारा कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है और लोगों का रात में निकलना मुश्किल हो गया है। इतना ही नहीं, नर्मदा घाट पर गंदगी फैलाने और पालतू मवेशियों को चोरी कर मार डालने के भी आरोप लगाए गए हैं।

बजरंग दल के जिला संगठन मंत्री सुमित यादव ने कहा कि ग्रामीणों के साथ मिलकर उन्होंने थाने में ज्ञापन सौंपा है और तत्काल जांच की मांग की है। ग्वारीघाट थाना प्रभारी सुभाष चंद्र बघेल ने बताया कि शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मौके पर टीम भेजकर जांच कराई जाएगी। अवैध गतिविधि पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/4US5zuIbUmA