Jabalpur News: सिगरेट के पैसे का विवाद में 9 घायल

Jabalpur News: 9 injured in dispute over cigarette money

Jabalpur News: सिगरेट के पैसे का विवाद में 9 घायल

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। संस्कारधानी में महज सिगरेट पीने के विवाद को लेकर शनिवार की देर रात दो पक्ष आपस में भिड़ गए, कुछ देर में विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों ही पक्षों के बीच जमकर लाठी भी चलने लगी। इधर, हंगामे की सूचना मिलने पर जब रांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची,तब तक कइयों के सिर फूट चुके थे। बताया जा रहा है कि सोनकर और कुशवाहा समाज के लड़कों के बीच विवाद हुआ था, जो कि कुछ देर में बड़ा रूप ले लिया। दोनों पक्षों से 9 लड़के घायल हुए है।

बताया जाता है कि शनिवार की रात को नीरज कुशवाहा पान की दुकान में बैठा हुआ था, तभी प्रेम सोनकर उसके पास पहुंचा और सिगरेट मांगी सिगरेट पीने के बाद जब पैसे मांगे, तो उसने बात करना शुरू कर दिया। जिससे नाराज होकर नीरज ने प्रेम के साथ मारपीट कर दी। कुछ ही देर बाद प्रेम ने फोन लगाकर बापू नगर में रहने वाले अपने दोस्तों को बुलवाया इस दौरान नीरज के दोस्त भी आ गए। दोनों तरफ से जमकर लाठी और घूसे भी चले।

रांझी थाना प्रभारी उमेश गोलहनी का कहना है कि नीलेश कुशवाहा की शिकायत पर प्रेम सोनकर, साजन सोनकर, बादल सोनकर, सौरभ सोनकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है तो वही, प्रेम सोनकर की शिकायत पर नीरज कुशवाहा, आकाश कुशवाहा, बालकिशन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अभी-अभी जानकारी जुटा रही है कि दोनों ही पक्षों में किसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://www.instagram.com/reel/DM5PsF4B5AM/?igsh=bGNlOGZwdnZ5ajJt