ज्ञानवापी मस्जिद और शृंगार गौरी मन्दिर से सम्बंधित 7 मामले की अब एक साथ होगी सुनवाई
ज्ञानवापी मस्जिद और शृंगार गौरी मन्दिर से सम्बंधित 7 मामले की अब एक साथ होगी सुनवाई* रिर्पोट विक्रम सिंह तोमर वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद और शृंगार से सम्बंधित सात मामलों की सुनवाई अब कोर्ट एक साथ करेगी। यह ऐतिहासिक फैसला जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने सोमवार को दिया। 54 दिन तक चली सुनवाई में हिन्दू पक्ष की मांग को जिल जज ने स्वीकार करते हुए 7 मुकदमों को क्लब कर दिया है साथ ही 18 अन्य की फ़ाइल अध्ययन के लिए मंगवाई है। इस सम्बन्ध में हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने बताया कि जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में हमारी तरफ से एक याचिका दायर की गयी थी कि शृंगार गौरी और ज्ञानवापी से सम्बंधित वाद एक साथ सुने जाएं, क्योंकि ज्यादातर मामले एक ही टेक्स्चर के हैं। इस मामले में लगातर तारीख पड़ रही थी। सोमवार को जिला जज ने इसपर सुनवाई…