भारत ट्रेन में कौन बैठेगा जिस का किराया ₹910 है चार्टर्ड बस का किराया ₹300 है

जनता के साथ अन्याय अत्याचार और शोषण का काम शिवराज सरकार ने किया है कांग्रेसी विधायक कुणाल चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सरकार हमला बोला उन्होंने कहा कि गौशाला अगर कहीं खुलने का काम हुआ तो वह कालापीपल में हुआ एक ऐसे नेता कमलनाथ जी जिनके नेतृत्व में हम आपकी लड़ाई लड़ने का काम करते हैं जितना अत्याचार जितना शोषण आप लोगों के साथ शिवराज सरकार ने किया है एक एक व्यक्ति अपने घर में बैठकर गैस की टंकी देखें जो ₹400 की आती थी आज आज गैस की टंकी 1200 की मिल रही है अभी प्रधानमंत्री भोपाल आए थे एक ही स्टेशन पर तीन बार आ चुका हूं वंदे भारत ट्रेन में कौन बैठेगा जिस का किराया ₹910 है और चार्टर्ड बस का ₹300 है पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है भारतीय जनता पार्टी