उज्जैन के किसानों की कड़ी मेहनत पर फिरा पानी।

उज्जैन के किसानों की कड़ी मेहनत पर फिरा पानी। हां यह बात सही है ,कि जो किसान कड़ी मेहनत करता है। दिन रात खून पसीने से जो कमाता है। वह कमाई आज गेहूं के रूप में गेहूं उपार्जन केंद्र पर लेकर खड़ा है । और ऊपर से पानी गिर रहा है। कहीं इस वजह से भी किसान को फिर कोई नई समस्या का सामना तो ना करना पड़े। क्योंकि दिन-रात खून पसीने की मेहनत करके जो किसान अपनी फसल लाता है। उसमें भी कहीं ना कहीं कोई ना कोई कमी बताकर उसे परेशान किया जाता है । आखिर आज किसान की क्या गलती ।वह तो दो चार रोज से गेहूं की ट्राली लेकर 2000 से ₹ 2500 सो रुपए रोज का किराया देकर गेहूं तुलवाने के लिए तैयार था । आखिर अब देखना यह है कि किसान से राज रूठ रहा है या राम । या दोनों ही किसान को परेशान कर रहे हैं । वास्तविक अगर देखा जाए तो जिसे सरकार अन्नदाता कहती हैं। वह अन्नदाता किसान जमाने…

https://www.youtube.com/watch?v=WlpUPnW0CGI&t=50s