महिदपुर में एमपीईबी के सामने ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, विद्युत डीपी के लिए हुआ प्रदर्शन
महिदपुर के एमपीईबी कार्यालय के सामने ग्रामीणों ने विद्युत डीपी बंद होने मामले में घोंसला महिदपुर मार्ग पर चक्काजाम किया। जिसके बाद कांग्रेस के नेता भी इस चक्काजाम में शामिल हो गए। हालाकि मौके पर पहुंचे एमपीईबी के अधिकारियों के आश्वासन के बाद चक्काजाम खोल दिया गया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। विओ : तहसील के गांव कढाई में ग्रामीणों द्वारा पिछले 4 वर्षो से नई विद्युत डीपी लगाए जाने की मांग की जा रही है। ऐसे में बारिश और तेज आंधी तुफान के कारण गांव में लगी पुरानी विद्युत डीपी भी खराब हो गई। जिससे गुस्साए ग्रामीण एमपीईबी कार्यालय पहुंचे और घोंसला महिदपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान कांग्रेस नेता दिनेश जैन भी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन भी भाग लिया। मौके पर पहुंचे एमपीईबी के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की शिकायत पर सूनी गई। साथ ही कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। बाईट : दिनेश जैन बोस, कांग्रेस नेता बाईट : विनोद कुमार शर्मा, तहसीलदार, महिदपुर महिदपुर से कैमरामैन प्रदीप पांचाल के साथ दिनेश बगाना की रिपोर्ट