हरदी थाना क्षेत्र में भेडियो का आतंक दो मासूमों पर किया जानलेवा हमला

हरदी थाना क्षेत्र में भेडियो का आतंक  दो मासूमों पर किया जानलेवा हमला

बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र के गांवों में एक बार फिर भेड़िया सक्रिय हो गए हैं। बृहस्पतिवार रात भेड़िये ने हमला कर बालक समेत दो मासूमों को जख्मी कर दिया। दोनों को सीएचसी महसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद में जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। जहां इलाज चल रहा हैं। महसी क्षेत्र में लगभग दो सप्ताह से भेड़ियों का कोई हमला नहीं हुआ था जिससे गांव के लोग राहत की सांस ले रहे थे लेकिन बृहस्पतिवार रात को अचानक भेड़िया ने फिर हमला कर दिया जिसके कारण पूरे क्षेत्र में फिर दहशत फैल गई है।

मिली जानकारी अनुसार हरदी थाना क्षेत्र के रमवापुर खुर्द गांव निवासी आयुष (6 माह) पुत्र रमेश अपनी मां फूलमती के साथ तीन दिन पहले ननिहाल घूमनी गांव आया था। फूलमती अपने बेटे आयुष के साथ सोई हुई थी कि अचानक रात दो ढाई बजे के बीच एक जंगली जानवर आया और बच्चे को अपनी तरफ खींचने लगा। इतने में फूलमती की आंख खुल गई और वह बच्चे को अपनी तरफ खींचने लगी और जोर जोर से चिल्लाने लगी। आसपास के लोगों के जगने से भेड़िया बच्चे को छोड़कर भाग गया पर भेड़िया के हमले में छह माह का आयुष घायल हो गया।

वहीं, दूसरी तरफ इसी थाना क्षेत्र के ग्राम नकहा निवासी ममता (5) पुत्री तीरथ अपनी बहन के साथ सो रही थी। रात ढाई तीन बजे के आसपास भेड़िया ने बालिका पर हमला कर दिया। परिजनों के जगने और शोर मचाने पर भेड़िया बालिका को छोड़कर भाग गया। दोनों को परिवार के लोगों ने सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हमलों को लेकर क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल है।

बीते दो माह से सरयू नदी के कछार स्थिति लगभग 50 गांव में भेड़ियों का आतंक कायम है। दो माह में एक महिला समेत 10 अपनी जान कमा चुके हैं और 54 लोग घायल हो चुके हैं। वन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में अब तक पांच भेजिए पकड़े भी जा चुके हैं जिन्हें पकड़ कर चिड़िया घर भेजा चुका है। वन विभाग के अनुसार अभी एक भेड़िया पकड़ा जाना बाकी है लेकिन क्षेत्रीय ग्रामीणों की मानें तो महसी क्षेत्र में भेड़ियों की तादात एक से कहीं अधिक है। रात हुए हमले से एक बार फिर क्षेत्र में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। बीते दो सप्ताह से भेड़िये का कोई हमला न होने से लोग धीरे-धीरे सामान्य जीवन जीने लगे थे पर बीती रात दो मासूमों पर जानलेवा हमला होने के बाद एक बार फिर लोगों को भेड़िये का डर सताने लगा है।

बहराइच: घर में सो रही बालिका पर भेड़िये ने किया हमला

बहराइच के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के सुजौली रेंज अंतर्गत सुजौली के अयोध्या पुरवा गांव में गांव निवासी वसीम के घर बीती रात भेड़िया घुस गया जिसने घर में सो रही 13 वर्षीय बालिका साईबा पर हमलाकर दिया। बालिका के चीखने पर परिजनों की नींद खुली जिसके बाद सभी बच्ची को बचाने के लिए हाका लगाते हुए दौड़ पड़े। इस दौरान भेड़िया बालिका को घायल करके गन्ने के खेत में घुस गया। ग्रामीण पूरी रात हाका लगाते रहे। इस बीच परिजन घायल बालिका को सीएचसी ले गए जहां से उसे सीएचसी मोतीपुर के लिए रेफर किया गया। जहां सीएचसी में भी उसका इलाज सम्भव नहीं हुआ तो चिकत्सकों ने उसे मेडिकल बहराइच के लिए रेफर कर दिया। घटना से लोगों में दहशत का माहौल है।