शेयर बाजार ने बढ़त गंवाई, सेंसेक्स 117 अंक टूटा, निफ्टी लाल निशान पर बंद

मुंबई
घरेलू शेयर बाजार ने बुधवार को अपनी तीन दिन पुरानी बढ़त गंवा दी। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार में मजबूत शुरुआत हुई, पर यह ऊपरी स्तरों से फिसल गया। शुरुआती सत्र में करीब 200 अंकों की बढ़त के बावजूद बाजार पर बिकवाली हावी हो गई।
आखिरकार, बीएसई सेंसेक्स 117.58 (0.16 प्रतिशत) अंक टूटकर 72,987.03 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 17.30 (0.08 प्रतिशत) अंक फिसलकर 22,200.55 पर पहुंच गया। बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान टाटा मोटर्स और एशियन पेंट्स के शेयरों में दो-दो प्रतिशत की गिरावट दिखी। टीबीओ टेक लिमिटेड की शेयर बाजार में शानदार एंट्री हुई। कंपनी का शेयर एनएसई पर 55 प्रतिशत ऊपर 1,426 पर लिस्ट हुआ। वहीं बीएसई पर 50 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 1,380 रुपए पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 920 रुपए का था। बाद में बीएसई पर इसका शेयर 52 प्रतिशत की तेजी के साथ 1404 रुपए पर बंद हुआ।
गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के आईपीओ में निवेश का मौका
क्रिकेटर विराट कोहली के इन्वेस्टमेंट वाली कंपनी गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 मई से खुल चुका है। रिटेल निवेशक इस आईपीओ के लिए 17 मई तक बोली लगा सकेंगे। मिनिमम एक लॉट यानी 55 शेयर के लिए अप्लाय करना होगा।