‘बंगाल में बुलंद हुआ मुल्ला, मदरसा, माफिया का नारा’ ममता बनर्जी सरकार पर शाह का वार

‘बंगाल में बुलंद हुआ मुल्ला, मदरसा, माफिया का नारा’ ममता बनर्जी सरकार पर शाह का वार

हुगली

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा है कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर और नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला हमको डराते हैं कि पीओके की बात मत करो, क्योंकि पाकिस्तान के पास एटम बम है। मैं कहना चाहता हूं कि आप लोग डरिए, हम पीओके लेकर रहेंगे। अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में मुल्ला, मदरसा, माफिया का नारा बुलंद हो चुका है। पश्चिम बंगाल के हुगली में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। 

ये लोग प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए, क्योंकि इन्हें वोट बैंक की राजनीति का डर था। अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी और कांग्रेस आर्टिकल 370 हटाने का विरोध करते हैं। जब मैंने पूछा, तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी। 

ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है। 5 साल हो गए खून की नदियां तो छोड़ो किसी की कंकड चलाने की भी हिम्मत नहीं है। अमित शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने आर्टिकल 370 हटाकर पूरे कश्मीर को हमेशा के लिए भारत के साथ जोड़ दिया है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके में हो रहे प्रदर्शन का जिक्र कर उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो कश्मीर में हड़ताल होती थी। आज हमारी सरकार में कश्मीर में हड़ताल नहीं होती है। अब पीओके में हड़ताल और पत्थरबाजी होती है। हमारे कश्मीर में पर्यटन बढ़ रहा है और पीओके में आटा का भाव बढ़ रहा है। कांग्रेस नेता मणिशंकर के पाकिस्तान के पास एटम बम वाले बयान को लेकर अमित शाह ने उन्हें और उनकी पार्टी को निशाने पर लिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मणिशंकर अय्यर और फारुख अब्दुल्ला कहते हैं कि पीओके की बात मत करो, क्योंकि पाकिस्तान के पास एटम बम है। मैं कहना चाहता हूं कि राहुल बाबा, ममता दीदी आपको डरना है तो डरिये, लेकिन पीओके भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे।

पश्चिम बंगाल सीएम पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी हमारे हिंदू, बौद्ध शरणार्थियों को नागरिकता नहीं देंगी, लेकिन बांग्लादेशी घुसपैठियों को नागरिकता जरूर देंगी। मैं वादा करता हूं कि इन सभी लोगों को नागरिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि माटी, मानुष का नारा लगाकर दीदी सत्ता में आई थीं और अब मुल्ला, मदरसा, माफिया का नारा आज बंगाल में बुलंद हैं। इमाम, मुल्लाओं को बंगाल की तिजोरी से तनख्याह देनी चाहिए क्या। जब हाईकोर्ट ने मना कर दिया तो ममता दीदी ने वफ्फ बोर्ड से दिया।

‘बेटी से मिलने थाईलैंड गई, घूमने नहीं’

एजेंसी, नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से अपनी थाईलैंड यात्रा पर उनके कमेंट को लेकर पूछा है कि जब उनके पास सारी जानकारी है तो वो झूठ क्यों बोलते हैं। प्रियंका ने कहा कि वो अपनी बेटी से मिलने थाईलैंड गई थीं जो अमित शाह चुनावी रैलियों में बता रहे हैं। अमित शाह ने 20 अप्रैल को राजस्थान के भीलवाड़ा में कहा था कि राहुल गांधी और प्रियंका हर 3 महीने में विदेश में छुट्टियां मनाते हैं। शाह ने कहा था कि प्रियंका गांधी चुनाव के बीच में थाईलैंड में छुट्टी मनाकर आई हैं। 

शाह ने कहा था कि दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 साल से दीपावली की भी छुट्टी नहीं ली है। 

प्रियंका गांधी नेहरू-गांधी परिवार की पारंपरिक सीट रायबरेली और अमेठी में कैंप कर रही हैं। रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से गांधी परिवार के प्रतिनिधि रहे किशोरी लाल शर्मा लड़ रहे हैं। भाजपा आरोप लगा रही है कि गांधी परिवार सिर्फ चुनाव में अमेठी और रायबेरली आता है। इस आरोप पर प्रियंका ने मंगलवार को कहा कि ये बिल्कुल सच नहीं है। अमित शाह तो बहुत जानकारी रखते हैं। खासकर महिलाओं की। कहां जा रही है, किससे मिल रही है। मैं अपनी बेटी से मिलने गई थी थाईलैंड कुछ दिनों पहले तो अपनी चुनावी सभा में कह रहे थे। हां मैं गई थी। मगर अमित शाह ये बताएं कि उनको ये जानकारी कैसे मिली। जब वो सारी जानकारी रखते हैं तो झूठ क्यों बोलते हैं। अमित शाह ने रायबरेली में रविवार को एक रैली में आरोप लगाया था कि सोनिया गांधी ने एमपी फंड का 70 प्रतिशत पैसा अल्पसंख्यकों पर खर्च किया है। उन्होंने पूछा कि रायबरेली ने नेहरू-गांधी परिवार को सालों से जिताया है लेकिन चुनाव जीतने के बाद सोनिया गांधी या उनके परिवार के लोग कितनी बार रायबरेली आते हैं। रायबरेली में तीन दर्जन बड़ी दुर्घटनाएं हुईं लेकिन क्या गांधी परिवार आया। शाह ने भाजपा के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह को जिताकर रायबरेली को पीएम मोदी की विकास यात्रा से जोडऩे की अपील की। रायबरेली और अमेठी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान है। 18 मई को यहां चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। अमेठी में भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को उतारा है।