राजस्व एवं परिवहन मंत्री, रैपुरा की घटना पर बोले दिग्विजय सिंह दलितों की राजनीति बंद करें
राजस्व एवं परिवहन मंत्री, रैपुरा की घटना पर बोले दिग्विजय सिंह दलितों की राजनीति बंद करें मध्य प्रदेश की सरकार गरीबों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी कलेक्टर ने घटना के दोषी रेंजर को किया निलंबित भोपाल राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के रैपुरा में हुई घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा उस घटना के सम्बन्ध मैं कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं कांग्रेस द्वारा जानबूझकर झूठा प्रचार किया जा रहा है | उस स्थानपर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही वन विभाग द्वारा की गई है, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं थी | घटना की जानकारी लेते ही उन्होंने तत्काल जिला कलेक्टर एवं वन मंडल अधिकारी से बात की | उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिया है कि जिनके घर टूटे हैं, उनको मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पट्टे दिए जाएं, और उनको जल्द ही विस्थापित कर दिया जाए | राजस्व एवं परिवहन मंत्री जी ने कहा की घटना से प्रभावित परिवार को जो भी आवश्यकता होगी, सरकार मुहैया कराएगी | जिन्हें प्लाट की आवश्यकता है उन्हें लास्ट और जिन्हें घर की आवश्यकता है उन्हें घर उपलब्ध कराया जाएगा | मंत्री जी ने बताया कि इस घटना के सम्बन्ध मैंने सुबह मुख्यमंत्री जी से बात की, तो उन्होंने आश्वास्त किया है कि सरकार हमेशा गरीबों के साथ खड़ी नजर आएगी | श्री राजपूत जी ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री यह जान ले कि हम सुरखी विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में जात पात की राजनीति नहीं करते हैं | हम सब वहां एक परिवार की तरह रहते हैं | राजस्व एवं परिवहन मंत्री जी ने कहा कि दिग्विजय सिंह दलित के नाम पर राजनीति बंद करें तथा बिना सत्यता जाने किसी भी घटना स्थल पर पहुंचने एवं ट्वीट करने से बचें | राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि घटना के संबंध में दोषी वन विभाग के रेंजर को निलंबित कर दिया गया है | मंत्री जी ने दलित परिवारों से कहा है कि वे सभी हमारे लिए एक परिवार के समान हैं , उन्हें कांग्रेस के भ्रामक प्रचार से बचना चाहिए भोपाल से राजन सिंह राजपूत की रिपोर्ट