पीएम मोदी ने काशी से तीसरी बार भरा नामांकन, कहा- ये सौभाग्य की बात ‘गंगा का आशीर्वाद अबकी बार 400 पार’

वाराणसी
पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार मंगलवार 14 मई को नामांकन फार्म जमा किया। इसके पूर्व पीएम मोदी ने गंगा आरती के उपरांत काल भैरव के दर्शन कर नामांकन पत्र दाखिल किया। पीएम ने इस दौरान कहा कि मां गंगा का आशीर्वाद अबकी बार 400 पार।
इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई पार्टियों के चीफ और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। पीएम मोदी के नामांकन को देखते हुए वाराणसी कलेक्ट्रेट परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। वाराणसी के बीएलडब्यू गेस्ट हाउस से निकलने के बाद पीएम मोदी सीधे दशाश्वमेध घाट पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। इस बीच नामांकन कार्यक्रम में बुलाए गए दिग्गज नेताओं के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया।
पहले आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी के चीफ चंद्रबाबू नायडू वाराणसी पहुंचे। इसके बाद दूसरे नेताओं के आने का क्रम शुरू हो गया। कुछ देर बाद गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय, मंत्री रामदास अठावले, चिराग पासवान, पशुपति पारस भी वाराणसी पहुंच गए। सभी को एक बस में बैठाकर वाराणसी डीएम ऑफिस ले जाया गया।
काल भैरव का आशीर्वाद लेकर किया नामांकन... वहीं, दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी काल भैरव मंदिर के लिए रवाना हो गए। कुछ ही देर में पीएम मोदी वाराणसी के काल भैरव मंदिर पहुंच गए। यहां दर्शन करने के बाद वह सीधे नामांकन करने के लिए वाराणसी के डीएम ऑफिस पहुंचे। डीएम दफ्तर परिसर से अपने 4 प्रस्तावकों को साथ लेकर वह नामांकन करने के लिए पहुंच गए।
यहां उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया। बीजेपी चीफ जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, मेघायल के सीएम कोनार्ड संगमा, अजीत गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल, रिपब्लिकन पार्टी के चीफ और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल, ओमप्रकाश राजभर, जयंत चौधरी, अम्बुणि रामदास, जीके वासन, देवनाथन यादव, तुषार वेल्लापल्ली, अतुल बोरा, प्रमोद बोरो, पशुपति पारस, भूपेंद्र चौधरी। पीएम मोदी के प्रस्तावकों में पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा, संजय सोनकर के नाम शामिल हैं।
बे-घर और बे-कार मोदी पर तीन करोड़ की चल-अचल संपत्ति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुल संपत्ति 3 करोड़ रुपए से अधिक है, लेकिन अपनी कोई जमीन, घर या कार नहीं है। अपने चुनावी हलफनामे में पीएम मोदी ने ये जानकारी दी। इसमें, पीएम मोदी ने कुल 3.02 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की है। हलफनामे में उनके पास चार सोने की अंगूठी और 52, 920 रुपए नकद घोषित किए हैं।
केजरीवाल के सवाल पर शाह ने उत्तराधिकारी की स्थिति की साफ
पीएम मोदी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी संसदीय सीट से तीसरी दफा नामांकन दाखिल किया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ये भी साफ कहा कि पांच साल बाद भी बिल्कुल ऐसा ही होगा। मोदी जी अपना कार्यकाल पूरा करेंगे - और 2029 में चुनाव कैंपेन का नेतृत्व करेंगे। 2014 के आम चुनाव से करीब एक साल पहले ही बीजेपी ने तब गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी को चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाने के साथ साथ प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार भी घोषित किया था। अमित शाह का ताजा बयान भी वैसा ही लगता है, जैसे वो 2029 के लिए भी अभी से ही मोदी को नेता घोषित कर दिया हो। ।