Jabalpur News: काॅलेज में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, NEYU ने किया प्रदर्शन

Jabalpur News: काॅलेज में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, NEYU ने किया प्रदर्शन

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। नेशनल एजुकेशन यूथ यूनियन (NEYU) जिला जबलपुर द्वारा सेंट अलॉयसिस काॅलेज गौर में व्याप्त समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया। छात्रों का आरोप है कि उन्हें मूलभूत सुविधाओं के अभाव का सामना करना पड़ रहा है। कॉलेज शहर से काफ़ी दूरी (लगभग 20 किलोमीटर) पर स्थित है, इसके बावजूद परिसर में पक्की सड़क का अभाव एक गंभीर समस्या बना हुआ है, जिससे छात्रों की सुरक्षा प्रभावित हो रही है।

उन्होंने ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेस के भोजन की खराब गुणवत्ता, पीने के पानी (Water Cooler) की साफ़-सफाई न होना, बस/परिवहन सुविधा का अभाव, कक्षाओं में AC की कमी तथा कॉलेज वेबसाइट पर आवश्यक जानकारियों का न होना छात्रों के हितों के विरुद्ध है।

NEYU मांग करता है कि कॉलेज प्रशासन विशेष रूप से कैंपस में पक्की सड़क के निर्माण सहित सभी मूलभूत सुविधाओं पर तत्काल एवं समयबद्ध कार्यवाही करे। अन्यथा NEYU छात्रों के साथ मिलकर यह मुद्दा उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाने के लिए बाध्य होगा। 

इस अवसर पर नीरज शर्मा जिला अध्यक्ष, NEYU अविनाश गोस्वामी, आयुष राजपूत, धीरज शर्मा, आदित्य साहू , सुमित शर्मा, यशराज मौर्या, अनिकेत रजक,करण तिवारी, विपिन विश्वकर्मा, अश्विनी गुप्ता, रचित, हर्ष शुक्ला, मनीष प्रजापति, अंकित सैनी आदि उपस्थित थे।