Jabalpur News: 15 वर्षीय लड़की की निर्मम हत्या करने वाला कथित प्रेमी गिरफ्तार

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम सकरा में 4-5 अगस्त की दरम्यिानी रात शादी से इंकार करने की बात पर सिरफिरे आशिक ने कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की की घर में घुसकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद से फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने करीब 25 दिन बाद आरोपी राकेश रैकवार को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि आरोपी राकेश रात करीब 2:30 बजे कुल्हाड़ी लेकर लड़की में घर में चुपचाप घुस गया था। लड़की घर के एक कमरे में सो रही थी, उसने लड़की को जगाया और उससे शादी करने की बात कही, लड़की ने उसके शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो गुस्से में सिरिफरे आशिक राकेश ने लड़की पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला किए, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई थी।
घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से ) द्वारा फरार आरोपी राकेश रैकवार पर 10 हजार रूपये इनाम उदघोषित करते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेदिशत किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा एवं एस.डी.ओ.पी. पाटन लोकेश डाबर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पाटन श्री गोपिन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कर लगाई।
मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए आरोपी राकेश रैकवार पिता इमरव रैकवार उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सकरा पाटन को पकडा गया। जिसने पूछताछ पर घटना करना स्वीकार किया। आरोपी कि निशादेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जप्त कर प्रकरण में आरोपी के विधिवत गिरफ्तार क माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये जेल निरुद्ध किया गया।
उल्लेखनीय भूमिकाः- हत्या करने वाले फरार ईनामी आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी पाटन श्री गोपिन्द्र सिंब राजपूत, उप निरीक्षक जितेन्द्र दुबे, सहायक उप निरीक्षक स्वदेश गुप्ता, प्रधान आरक्षक राममिलन रजक, आरक्षक दिनेश विश्वकर्मा, धनंजय मिश्रा, अनुराग रैकवार, गंगाराम, आरक्षक चालक दिनेश मीणा की सराहनीय भूमिका रही।