Jabalpur News: 1 करोड़ से होगा खंबताल का उन्नयन, सांसद दुबे, विधायक रोहाणी ने किया भूमिपूजन
आर्य समय संवाददाता जबलपुर। कैंट बोर्ड जबलपुर के प्रबंधन में आने वाले खंबताल का अमृत योजना 2.0 के तहत करीब एक करोड़ रुपए से जीर्णोद्धार किया जाएगा। खंबताल के उन्नयन से सदर बाजार क्षेत्र के भूमिगत जल स्तर में सुधार होगा।
वहीं ऐतिहासिक तालाब एक दशर्नीय स्थल के रूप में विकसित होगा। जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ करने के पूर्व सांसद आशीष दुबे, केंट विधानसभा के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी व केंट सी ई ओ राजीव कुमार द्वारा भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व कैंट बोर्ड के अधिकारी उपस्थित थे।