Jabalpur News: मजदूरों को लेकर जा रहा पिकअप 11 केवी हाईटेंशन लाइन से टकराया, चालक की मौत

Jabalpur News: मजदूरों को लेकर जा रहा पिकअप 11 केवी हाईटेंशन लाइन से टकराया, चालक की मौत

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। पाटन थाना अंतर्गत ग्राम ग्वारी में शुक्रवार को मक्का तोड़ने जा रहे मजदूरों से भरा लोडिंग पिकअप वाहन खेत के ऊपर से गुजर रही 11 केवी (हजार वोल्ट) हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ गया। इस हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन महिलाओं समेत सात मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।

मृतक का नाम रोशन लडिया (उम्र 45 वर्ष), निवासी डूडी पाटन बताया जा रहा है। सभी झुलसे हुए मजदूरों को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी मजदूर मंडला जिले के सिवनी ग्राम से मक्का तोड़ने के लिए ग्वारी गांव आए थे। सुबह मजदूरी के लिए जाते समय यह लोडिंग पिकअप वाहन ग्वारी गांव के पास हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया, जिससे वाहन में करंट फैल गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि 11 केवी की हाईटेंशन लाइन काफी नीचे झूल रही थी, जिसकी शिकायत पहले भी की गई थी। इसके बावजूद विभाग ने इसे ठीक नहीं कराया। पाटन पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।