Jabalpur News: मंदिर से छत्र - मंगलसूत्र चुरा ले गए चोर, विजय नगर पुरानी जगदंबा कॉलोनी में घटना

Jabalpur News: मंदिर से छत्र - मंगलसूत्र चुरा ले गए चोर, विजय नगर पुरानी जगदंबा कॉलोनी में घटना

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। विजय नगर थानांतर्गत पुरानी जगदंबा कॉलोनी स्थित प्राचीन शिवशक्ति मंदिर में चोरों ने धावा बोल दिया। चोर वहां से छत्र और मंगलसूत्र ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

मंदिर के सचिव संतोष दुबे ने बताया कि पुरानी जगदंबा कॉलोनी में वर्षों पुराना शिवशक्ति मंदिर है, जिससे क्षेत्रीय लोगों की गहरी आस्था जुड़ी है। बीती रात आरती के बाद निर्धारित समय पर मंदिर के पट करके पंडित जी चले गए। आज सुबह जब पट खोलने पहुंचे तो शटर का ताला टूटा हुआ था।

उन्होंने तत्काल मंदिर समिति और अन्य भक्तों को सूचना दी। सभी मंदिर के अंदर पहुंचे तो वहां भगवान के तीन छत्र और भगवती के गले से मंगलसूत्र गायब था। मंदिर समिति की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महत्वपूर्ण साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास शुरु कर दिए हैं। घटना के बाद से क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश पनप रहा है।