Jabalpur News: बाबा टोला के जयराज की मौत का मामला गरमाया, विधायक ने पुलिस की भूमिका पर उठाए सवाल, जांच की मांग
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। हनुमानताल- बाबा टोला में रहने वाले 28 वर्षीय युवक जयराज चौधरी की मौत का मामला गंभीर रूप लेते जा रहा है। दरअसल, शुक्रवार रात को उक्त युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक की पत्नी और सास के कहने पर पुलिस ने सरेराह उसकी पिटाई की थी, जिससे आहत होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
इधर ,शनिवार को परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन किया और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले की जानकारी मिलते ही तहसीलदार, सीएसपी और हनुमानताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाइश देने का प्रयास किया।
परिजनों के अनुसार, जयराज चौधरी पेंटिंग का काम करता था। उसकी वर्ष 2018 में पड़ोस में रहने वाली पूजा चौधरी से लव मैरिज हुई थी। पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था। करीब एक सप्ताह पहले विवाद के बाद पूजा अपने मायके चली गई थी।
शुक्रवार को जयराज अपनी बेटी से मिलने ससुराल पहुंचा, लेकिन आरोप है कि पत्नी और सास ने उसे बच्ची से मिलने नहीं दिया। इस पर विवाद बढ़ गया और गाली-गलौज होने लगी। इस मामले में स्थानीय विधायक लखन घनघोरिया ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।