Jabalpur News: नाबालिग की बारात आने से पहले पहुंची महिला बाल विकास की टीम, शादी को रुकवाया

Jabalpur News: नाबालिग की बारात आने से पहले पहुंची महिला बाल विकास की टीम, शादी को रुकवाया

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। पाटन के पवई धाम में एक नाबालिक बालिका के विवाह की तैयारियां चल रही थी, मेहमान आ चुके थे। वहीं बारात का इंतजार था, लेकिन इसकी सूचना प्रशासन को मिलने के बाद मौके पर महिला बाल विकास विभाग और पुलिस की टीम जा पहुंची और विवाह को रुकवाया।

बताया जाता है कि कटंगी इलाके की नाबालिक बालिका थी। जिसकी शादी पवई धाम के मंदिर से की जा रही थी। नाबालिक बालिका की उम्र लगभग 16 साल थी। इस बात की सूचना महिला बाल विकास विभाग की टीम को दी गई।

जिसके बाद महिला बाल विकास विभाग की टीम प्रतिभा पटेल के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और वहां पर जब दस्तावेजों की जांच की गई तो बालिका नाबालिक पाई गई। इसके बाद शादी को रोका गया।

दोनों पक्ष इस बात के लिए सहमत हो गए कि वह विवाह नहीं करेंगे और बालिका की बालिग हो जाने के बाद ही उसकी शादी की जाएगी। फिलहाल प्रशासनिक दखल के बाद एक नाबालिक बालिका की शादी होने से बच गई ।