Jabalpur Breaking News: 10 करोड़ के बोगस बिलिंग मामले में kotwani associates पर जीएसटी का छापा, आफिस छोड़कर भागा कोटवानी
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। बोगस बिलिंग के मामले में वाणिज्यिक कर (एसजीएसटी) की टीम ने kotwani associates पर छापा मारा। लेकिन टीम के पहुंचने के बाद जांच शुरू होते ही आफिस छोड़कर संचालक गायब हो गए। वहीं मोबाइल भी बंद कर लिया। जिसके बाद टीम ने आफिस को सील कर दिया।
एसजीएसटी टीम के मुताबिक कोटवानी एसोसिएट के प्रो.आशीष कोटवानी ने अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर भी फर्म बनाई। जिसमें में निखिल इंटरप्राइजेज प्रो निखिल कोटवानी भाई में महाकाल मेटल प्रो जसमीत कोटवानी पत्नी में मधु श्री मेटल प्रो अशोक कोटवानी पिता के नाम से है।
सभी फर्मों के काम आशीष कोटवानी द्वारा किया जा रहा है। इनके आफिस kotwani associates जो कि भंवरताल गार्डन के पास, सुनील होजरी के बगल में जब जांच शुरू की गई तो आशीष कोटवानी फरार हो गए हैं। मोबाइल भी बंद कर लिया है।
जांच टीम के मुताबिक इनके द्वारा लगभग दस करोड़ के बोगस बिल जारी किए गए है ।आफिस को सील कर दिया गया है। जांच टीम में सहायक आयुक्त मनीष जैन, सहयोगी अधिकारी विवेक सिंह बघेल राज्य कर अधिकारी अम्बर द्विवेदी राज्य कर निरीक्षक रूपेश राजपूत एवं अन्य मौजूद थे।