अलीगढ़ में पीएम ने परिवारवाद व भ्रष्टाचार पर विपक्ष को घेरा दोनों शहजादों की फैक्ट्री में ताला, नहीं मिली चाबी

अलीगढ़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अलीगढ़ में विशाल रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछली बार जब मैं अलीगढ़ आया था, तब मैंने आप सबसे अनुरोध किया था कि सपा और कांग्रेस के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की फैक्टरी में ताला लगा दीजिए। आपने ऐसा मजबूत ताला लगाया कि दोनों शहजादों को आज तक इसकी चाबी नहीं मिली है। अच्छे भविष्य, विकसित भारत की चाबी भी आपके ही पास है।
अब देश को गरीबी से पूरी तरह मुक्त करने, देश को भ्रष्टाचार से पूरी तरह मुक्त कराने का, देश को परिवारवादी राजनीति से मुक्त कराने का समय आ गया है। इसके लिए जरूरी है - फिर एक बार मोदी सरकार।Ó पीएम मोदी ने कहा, 'देश से बड़ा कुछ नहीं होता। देश का इतना महत्वपूर्ण चुनाव चल रहा है, हमें सारे काम छोड़कर वोट करना चाहिए। सुबह-सुबह धूप निकलने से पहले, जलपान से पहले आपको मतदान करना चाहिए।Ó
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा, 'दंगे, हत्या, गैंगवार, फिरौती आदि तो सपा सरकार का ट्रेडमार्क ही था, यही उनकी पहचान थी और उनकी राजनीति भी इसी से चलती थी। लेकिन अब योगी जी की सरकार में अपराधियों की हिम्मत नहीं है कि वो नागरिकों का अमन-चैन बिगाड़ें।Ó
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'पहले आर्टिकल 370 के नाम पर जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी शान से जीते थे और हमारे फौजियों पर पत्थर चलाते थे। अब इन सब पर फुल स्टॉप लग गया है। कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियों ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की और मुसलमानों के राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक उत्थान के लिए कभी कुछ नहीं किया। जब मैं पसमांदा मुसलमानों की मुसीबत की चर्चा करता हूं, तो इनके बाल खड़े हो जाते हैं। क्योंकि ऊपर के लोगों ने मलाई खाई और पसमांदा मुसलमानों को उनके हालात पर जीने के लिए मजबूर कर दिया गया।
प्रिंस से बात कर हज कोटा बढ़ाया
पीएम ने अलीगढ़ और हाथरस में कहा कि पहले हज कोटा कम होने की वजह से कितनी मारामारी होती थी उसमें भी रिश्वतखोरी होती थी। केवल रसूखदार ही हज जाने का मौका पाते थे। मैंने सउदी अरब के क्राउन प्रिंस से आग्रह किया था कि हमारे भारत के मुस्लमान भाई बहनों के लिए हज का कोटा बढ़ाएं। भारत का हज कोटा बढ़ा है बल्कि वीजा नियमों को भी आसान बनाया गया है। सरकार ने अहम फैसला लिया। पहले मुस्लिम माताएं-बहनें हज नहीं जा सकती थीं। सरकार ने बिना मेहरमा हज जाने की अनुमति दी हैं।
गुमराह न करें मोदीजी, मिलने का समय दें: खडग़े
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है। सूत्रों का कहना है कि खडग़े पीएम मोदी से मिलकर उन्हें कांग्रेस का घोषणापत्र सौपेंगे। पार्टी के घोषणापत्र से पीएम मोदी को वाकिफ कराया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि इसके साथ ही वह पीएम मोदी से गुजारिश करेंगे कि वह कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर वोटर्स को गुमराह नहीं करें। बता दें कि कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर हाल ही में एक चुनावी रैली में पीएम मोदी के बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने पीएम मोदी के बयान की चुनाव आयोग में शिकायत करने का फैसला भी किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो वह लोगों की संपत्ति को मुसलमानों में बांट देगी। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। पीएम मोदी ने रैली में कहा कि ये शहरी-नक्सली मानसिकता मेरी माताओं और बहनों का मंगलसूत्र भी नहीं छोड़ेगी। कांग्रेस के घोषणापत्र में कहा गया है कि वे माताओं और बहनों के साथ गोल्ड का हिसाब करेंगे, उसके बारे में जानकारी लेंगे और फिर उस संपत्ति को अल्पसंख्यकों को बांट देंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में थी तो उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। इसका मतलब है कि ये संपत्ति एकत्र कर किसे बांटेंगे? जिनके ज्यादा बच्चे हैं, ये संपत्ति उनको बांटेंगे। ये संपत्ति घुसपैठियों को बांटेंगे, क्या आपकी मेहनत की कमाई घुसपैठियों को दिया जाएगा? क्या आपको यह मंजूर है?
इस्लामोफोबिक टिप्पणी
पीएम मोदी की मुस्लिमों पर की गई टिप्पणी ने भारत की राजनीति को गर्म करने के साथ ही विदेशी मीडिया में भी पीएम की विवादित टिप्पणी की कवरेज की गई है। हेडलाइंस में लिखा है, कि भारत के विशाल चुनाव में विभाजन गहरा गया है और मोदी की मुस्लिम पर की गई टिप्पणी पर घृणास्पद भाषण देने के आरोप लगने लगे हैं। अमेरिकी मीडिया ने पीएम मोदी पर इस्लामोफोबिक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है।
जिससे प्रमुख मुसलमानों और विपक्ष के सदस्यों में व्यापक गुस्सा पैदा हो गया है। आगे लिखा गया है कि दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश कई हफ्तों तक चलने वाले विशाल चुनावों के बीच में है, जिसमें मोदी की सत्तारूढ़ भाजपा को लगातार तीसरा कार्यकाल हासिल करने की व्यापक उम्मीद है। राजस्थान में एक बड़ी भीड़ के सामने बोलते हुए, मोदी ने कहा, कि अगर सत्ता में आए, तो देश की मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, देश की संपत्ति को घुसपैठियों और जिनके पास ज्यादा बच्चे हैं उन्हें बांट देगी। पीएम मोदी ने स्पष्ट शब्दों में मुस्लिम समुदाय का नाम लेते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के उस पुराने भाषण का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। पीएम मोदी के भाषण को कोट करते हुए लिखा है कि पहले जब उनकी सरकार थी, तो उन्होंने कहा था, कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। इसका मतलब, ये संपत्ति इक_ी करके किसको बांटेंगे।। जिनके ज्यादा बच्चे हैं, उनको बांटेंगे। घुसपैठियों को बांटेंगे।।। क्या आपकी मेहनत की कमाई का पैसा, घुसपैठियों को दिया जाएगा? आपको मंजूर है ये? ये कांग्रेस का मैनिफेस्टो कह रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की इस टिप्पणी ने भारत में बवाल खड़ा कर दिया है और विपक्ष ने उनके भाषण को एक बड़ा मुद्दा बना दिया है। सीएनएन ने लिखा है, कि विपक्ष लंबे समय से पीएम मोदी और भाजपा पर हिंदू राष्ट्रवाद के अपने तेजी से लोकप्रिय ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए विभाजनकारी बयानबाजी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
विपक्षी दलों ने भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) से यह जांच करने का आह्वान किया है, कि क्या मोदी की टिप्पणियां आचार संहिता का उल्लंघन करती हैं। सीएनएन ने मोदी की टिप्पणी पर ऐसे समय में बवाल शुरू हुआ है, जब कई लोगों को डर है, कि भाजपा का तीसरा कार्यकाल देश में पहले से ही चल रही सांप्रदायिक दरार को और गहरा कर देगा। इसके अलावा, इस्लामिक पत्रकार राणा अयूब के ट्वीट को भी अपनी रिपोर्ट में शामिल किया है, जिसमें अयूब ने लिखा है, कि यह कोई बकवास नहीं है, यह एक समुदाय के खिलाफ लक्षित, प्रत्यक्ष, बेशर्म नफरत भरा भाषण है। रिपोर्ट में मुस्लिम सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बयान के हवाले से लिखा है, कि मोदी ने आज मुसलमानों को घुसपैठिए और कई बच्चों वाले लोग कहा। 2002 से आज तक, मोदी की एकमात्र गारंटी मुसलमानों को गाली देना और वोट प्राप्त करना रही है।