मोदी बोले- लूटने वाले को मिलनी चाहिए सजा कर्नाटक में कांग्रेस सरकार कर रही वसूली: प्रधानमंत्री

मोदी बोले- लूटने वाले को मिलनी चाहिए सजा कर्नाटक में कांग्रेस सरकार कर रही वसूली: प्रधानमंत्री

एजेंसी, नई दिल्ली

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार तेज हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 29 अप्रैल को कर्नाटक के बागलकोट पहुंचे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में वसूली गैंग चला रही है। 

पानी के लिए टैंकर माफिया वसूली कर रहे हैं। और इसका भी कमीशन कांग्रेस के लोगों तक पहुंच रहा है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि लेकिन कांग्रेस इतने से संतुष्ट नहीं है। कांग्रेस 2त्र स्कैम जैसे लाखों करोड़ का घोटाला करने का सपना देख रही है। 7 मई को कर्नाटक वाले को लूटने वाले को सजा मिलनी चाहिए या नहीं ।इसके भ्रष्टाचार का हिसाब करना चाहिए या नहीं। 2024 का चुनाव भारत का भविष्य तय करेगा। इन चुनावों का लक्ष्य एक विकसित भारत, एक आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना और देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में बदलना है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह आपका वोट ही है जो यह सब साकार करने में मदद कर सकता है! आज सुबह ही हमें एक दुखद खबर मिली है। संसद में मेरे साथी, भाजपा के वरिष्ठ नेता और सामाजिक न्याय के अग्रणी सिपाही श्रीनिवास प्रसाद जी अब हमारे बीच नहीं रहे। श्रीनिवास प्रसाद जी चामराजनगर, कर्नाटक से सांसद थे। वे जमीन से जुड़े नेता थे, सच्चे अर्थ में जन नेता थे। अपने इतने दशकों के सामाजिक जीवन में उन्होंने हर क्षण गरीबो, शोषितों, वंचितों की सेवा की। ईश्वर उन्हें सद्गति दे, उनके परिवार और समर्थकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी ने हर उस वर्ग की चिंता की है, जिसे कांग्रेस ने बदहाली का जीवन जीने पर मजबूर किया था। आज ये लोग एक झटके में गरीबी हटाने का दावा करते हैं, लेकिन इनकी 60 साल की सरकार, इनकी कई पीढय़िों का काम गवाह है कि वंचित वर्ग के लिए इनकी मानसिकता क्या रही है? करोड़ों परिवार इस देश में जीवन की मूलभूत जरुरतों से वंचित थे। उनके दुख, उनकी तकलीफ से कांग्रेस और उनके साथियों को कोई वास्ता नहीं था।

जब पीएम ने फल बेचने वाली महिला को देखते ही जोड़ लिए हाथ, इस काम के लिए जमकर की सराहना

एजेंसी, बेंगलुरु। पीएम मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने कई रैलियां करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। इस बीच सभा के दौरान एक ऐसा दृश्य सामने आया, जिसकी सब जगह चर्चा है। दरअसल, रैली के बाद पीएम मोदी ने एक फल बेचने वाली महिला से मुलाकात कर उनकी खूब सराहना की। ये महिला स्वच्छ भारत के लिए अनोखा प्रयास करती हैं, जिसके चलते पीएम उनसे प्रभावित हुए। फल विक्रेता मोहिनी गौड़ा अंकोला बस स्टैंड के पास फल बेचती हैं। उनकी खास बात ये है कि जब भी कोई व्यक्ति उनसे फल लेकर उसके पत्ते वहीं फैंक देता है तो वो उसे खुद उठाकर कूड़ेदान में फैंकती हैं। मोहिनी का ये कदम दूसरे लोगों के लिए भी प्रेरणादायक है। 

पीएम ने की मोहिनी गौड़ा की तारीफ

इस बीच आज पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के सिरसी दौरे के दौरान अंकोला की फल विक्रेता मोहिनी गौड़ा से मुलाकात की। पीएम ने कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी में एक सार्वजनिक रैली में हिस्सा लेने था, उससे पहले जब वो हेलीपैड पर पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले मोहिनी गौड़ा से मुलाकात की। मुलाकात की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। इसमें पीएम मोहिनी से मिलकर उनकी सराहना कर रहे हैं। 

इंडिया में एक नहीं 4 पीएम कैंडिडेट, राहुल का चौथा नंबर: शाह

लोकसभा चुनाव को लेकर आईएनडीआईए गठबंधन की ओर पीएम पद के प्रत्याशी को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा दावा किया है। इंडिया गठबंधन में शामिल दलों को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एक चेहरा होता है, लेकिन यहां तो इस पद को भी साझे के साथ संचालित करने की बात हो रही है। कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए शाह ने दावा किया कि पीएम पद के लिए राहुल गांधी चौथे नंबर है, जबकि पहले, दूसरे और तीसरे नंबर क्षेत्रीय दलों को नेता हैं। 

इंडी गठबंधन को निशाने पर लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार (29 अप्रैल) को कहा कि देश में करीब तीन दशक तक केंद्र में अस्थिर सरकार रही। जिसकी कीमत देश को चुकानी पड़ी। शाह ने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा, "इस देश ने 3 दशकों तक अस्थिरता की कीमत चुकाई, 3 दशकों तक अस्थिर सरकारें चलीं लेकिन पिछले 10 वर्षों में देश को एक मजबूत नेतृत्व मिला है, देश को स्थिरता मिली है। न केवल राजनीतिक स्थिरता है, बल्कि राजनीतिक स्थिरता भी है।"शाह ने आगे कहा कि एडीए को छोड़कर पूर्व की सरकारों में नीतियों और विकास कार्यक्रमों को लेकर भी स्थिरता रही है। शाह ने दावे के साथ कहा, "अब अगर ढ्ढहृष्ठढ्ढ गठबंधन कहता है कि शरद पवार को एक साल के लिए (पीएम) चुना जाएगा, ममता जी को एक साल के लिए चुना जाएगा, स्टालिन को एक साल के लिए चुना जाएगा। अगर किसी भी परिस्थिति में स्टालिन ने पद छोड़ दिया तो राहुल जी चुने जायेंगे।।।देश ऐसे नहीं चलता।।।।"

ये नकली शिवसेना के नेता साल में चार पीएम बनाएंगे

सोलापुर। पीएम मोदी ने सोमवार 29 अप्रैल को महाराष्ट्र के सोलापुर मेें उद्धव गुट की शिवसेना को नकली शिवसेना करार दिया और बिना नाम लिए संजय राउत पर हमला बोला। पीएम ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनाएंगे और अलग-अलग लूटेंगे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के एक बड़बोले नेता तो कहते हैं कि एक साल में चार प्रधानमंत्री बनाएंगे। 

पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव से आप अगले पांच वर्ष के लिए विकास की गारंटी को चुनेंगे। दूसरी ओर वो लोग हैं जिन्होंने 2014 से पहले देश को भ्रष्टाचार, आतंकवाद और कुशासन के गर्त में धकेल दिया था। इस दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अपने कलंकित इतिहास के बाद भी कांग्रेस फिर से देश की सत्ता हथियाने का सपना देख रही है। इन्हें अंदाजा ही नहीं कि पहले दो चरण के चुनाव में ही इंडी अगाड़ी का डिब्बा गोल हो चुका है। पीएम ने कहा कि पिछले दस वर्षों में सामाजिक न्याय के लिए जितना काम हुआ उतना आजादी के  बाद इससे पहले कभी नहीं हुआ।