ग्राम पंचायत पाडोन सचिव प्रेमनारायण नागर ने स्वयं के बेटे सचिन नागर के नाम
ग्राम पंचायत पाडोन सचिव प्रेमनारायण नागर ने स्वयं के बेटे सचिन नागर के नाम से डालें वाउचर... पद का दुरुपयोग कर नियम विरुद्ध डाली राशि बमोरी।बमोरी जनपद पंचायत में भ्रष्टाचार वैसे तो कोई नया विषय नहीं है परन्तु पंचायती राज व्यवस्था अन्तर्गत जारी मनमाने भ्रष्टाचार ने तो सारी हदें ही पार कर ली है और इनकी जांच कर कार्यवाही करने में अक्षम साबित हो चुका जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन! आमजन की सारी उम्मीद तोड़ चुका है कि विकास के नाम पर बमोरी जनपद पंचायत में कभी कुछ हो पाएगा।कुछ ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत पाडोन में पदस्थ सचिव प्रेमनारायण नागर का सामने आया है। सचिव ने अच्छी खासी सरकारी राशि अपने बेटे सचिन नागर के नाम पर भुगतान किए गए। परिवारजन, रिश्तेदारों की अचानक बढ़ती हुई धन और संपत्ति इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बेटे सचिन को किय गए भुगतान…