गर्लफ्रेंड के साथ वेनिस घूमने जाऊंगा,KBC में बोले सौरभ सेन गुप्ता

दुर्ग के सौरभ सेन गुप्ता कौन बनेगा करोड़पति का 15वें सेशन में हॉट सीट पर पहुंचे हैं..शुक्रवार को उन्होंने 10 सवालों के सही जवाब के साथ 3 लाख 20 हजार जीतकर खेल बरकरार रखा है..फिलहाल हूटर बजाने के बाद शुक्रवार के खेल में ब्रेक लग गया..अब सोमवार फिर से वह हॉट सीट पर बैठेंगे..और अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देंगे..लेकिन शुक्रवार को हुए खेल में रोचक ये था कि जब अमिताभ बच्चन ने पूछा पैसों का क्या करेंगे..? सौरभ ने कहा एक रेस्टोरेंट शुरू करूंगा और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ वेनिस घूमने जाऊंगा..यह सुनकर वहां बैठे उनके परिजन हंसने लगे..