25 जून से उज्जैन जिले मैं किसानों ने किया बोवनी का काम शुरू।
25 जून से अच्छी बारिश होने की वजह से किसानों ने बोनी का काम शुरू कर दिया है। इस वर्ष 25 जून को किसानों ने अपने खेतों में बोने का काम शुरू कर दिया है। इस वर्ष बोवनी के पहले जो पानी गिरता है वह पानी किसानों के खेती के लिए बहुत ही अच्छा गिरा है। इसकी वजह से जहां जहां पर बोवनी हो रही है लगभग अच्छी तरीके से हकई और जुताई के बाद बोनी का काम शुरू कर दिया है । खैर वास्तविक देखा जाए तो यह बोवनी का काम पानी के ऊपर ही निर्भर करता है। अच्छी तरह से पानी गिरना और बोनी का पर्याप्त समय मिल जाना किसान के लिए बहुत ही जरूरी है। इस वर्ष तो भगवान ने चाहा पानी भी अच्छा गिरा और बोनी का समय भी अच्छा मिल चुका है। किसानों की भगवान से यही उम्मीद है, कि पूरा सीजन अच्छा पानी गिरे और फसल की उपज भी अच्छी हो। उज्जैन से डॉ रघुवीर सिंह राजपूत की रिपोर्ट