चीनी वायरस HMPV का भारत में पहला केस 8 माह की बच्ची संक्रमित

First case of Chinese virus HMPV in India, 8 month old girl infected

चीनी वायरस HMPV का भारत में पहला केस 8 माह की बच्ची संक्रमित

बेंगलुरु, डेस्क। दुनियाभर को दहला चुकी कोविड-19 महामारी के बाद 'एचएमपीवी' नाम के वायरस ने चीन में दस्तक दी। भारत में इसका पहला मामला सामने आया है। बेंगलुरु के एक अस्पताल में आठ महीने की बच्ची में 'एचएमपीवी' वायरस डिटेक्ट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हमने हमारी लैब में इसका टेस्ट नहीं किया है। एक निजी हॉस्पिटल में इसके मामले की रिपोर्ट आई है। निजी हॉस्पिटल की इस रिपोर्ट पर संदेह करने का कोई कारण नजर नहीं आता। गौरतलब है कि 'एचएमपीवी' आमतौर पर बच्चों में ही डिटेक्ट होता है। सभी फ्लू सैंपल में से 0.7 फीसदी 'एचएमपीवी' के होते हैं। इस वायरस का स्ट्रेन क्या है, अभी पता नहीं चल पाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार चीन में इस वायरस ने लोगों को बुरी तरह अपनी जद में लिया है। ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस है। चाइना डिजीज कंट्रोल अथॉरिटी ने पिछले महीने के अंत में इस पर एक रिपोर्ट जारी कर के कहा था कि देश में एक अजीब किस्म का न्यूमोनिया फैल रहा है, जिसके कारण अज्ञात हैं।