लाल सिंह अहिरवार के घर में लगी आग आग से जलकर हो गया सब कुछ ख़ाक।

लाल सिंह अहिरवार के घर में लगी आग आग से जलकर हो गया सब कुछ ख़ाक। आपको बता दें कि कल रात 15 मई 1:00 बजे के करीब बरेली से जुड़े गांव सुल्तानपुर खेड़ा निवासी लाल सिंह अहिरवार के घर पर आग लगने से घर में बंधी 10 बकरियां यह गाय की बछिया 3 कुंटल गेहूं रजिस्ट्री एवं गृहस्थी का रखा हुआ सामान जलकर खाक हो गया पड़ोसियों ने बताया के आग लगभग रात 1:00 बजे के करीब लगी होगी उस समय वह लोग बरेली के एक शादी समारोह में गए हुए थे नगर अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी भी वहां पर पहुंचे उन्होंने आश्वासन दिया शासन से जो भी लाभ होगा हम सब दिलवा एंगे जितना नुकसान हुआ है सारा नुकसान के बदले में पैसा दिलाएंगे एवं आवास योजना का लाभ भी दिलाएंगे।। जनपद सदस्यजनपद सदस्य राम कुमारी मांढरे ने भी पीड़ित परिवार को लाभ दिलाने का आश्वासन दिया बरेली जिला रायसेन से गोविंद डागर की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/watch?v=jugyr7LHs_E&t=46s