आ गई बीएमडब्ल्यू की नई इलेक्ट्रिक कार, अनलिमिटेड बैटरी वारंटी

नई दिल्ली
बीएमडब्ल्यू ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार आई5 एम60 &ड्राइव भारतीय बाजार में उतार दी है। इस कार की कीमत 1.20 करोड़ रुपये एक्स शोरूम तय की गई है। इसे दो साल की अनलिमिटेड वारंटी के साथ ऑफर किया गया है। गाड़ी की बैटरी पर कंपनी की ओर से आठ साल या 1.60 लाख किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है।
फीचर्स- इस इलेक्ट्रिक कार में इलूमिनेटिड किडनी ग्रिल, एडेप्टिव एलईडी लाइट्स, 20 इंच अलॉय व्हील्स, पैनोरमा स्काईरूफ, स्पोर्ट्स सीट्स, एक्टिव सीट वेंटिलेशन, रेड और ब्लू एसेंट्स, हेड-अप डिस्प्ले, पार्किंग असिस्टेंट, डिजिटल की, 12.3 इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 14.9 इंच कंट्रोल डिस्प्ले, 8.5 बीएमडब्ल्यू ऑपरेटिंग सिस्टम, एंबिएंट लाइट, फोर जोन कंट्रोल के साथ ऑटो एसी, 17 स्पीकर के साथ ऑडियो सिस्टम, पीडीसी, एयरबैग, एबीएस, ब्रेक असिस्ट, सीबीसी, क्रैश सेंसर, डीएससी, डीटीसी और टीपीएमएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन- बीएमडब्ल्यू आई5 एम60 &ड्राइव में 83.9 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है, जो फुल चार्ज करने के बाद 516 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इसमें ड्यूल मोटर ऑल व्हील ड्राइव सेटअप है। इसमें लगी दोनों मोटर से 601 हॉर्स पावर और 795 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 3.8 सेकेंड में ही जीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है।