Jabalpur News: कैचमेंट एरिया में भारी बारिश, क्षमता से ज्यादा भर गया बरगी डेम, खोलना पड़े 15 गेट
Jabalpur News: Heavy rain in catchment area, Bargi Dam filled beyond capacity, 15 gates had to be opened
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। एक बार फिर क्षमता से ज्यादा भर गए बरगी डेम के आज सुबह 15 गेट 1.40 मीटर तक खोलना पड़ गया। डेम प्रबंधन से जारी सूचना के अनुसार आज गुरुवार की सुबह डेम में 423.5 मीटर तक पानी भर गया था, जबकि बांध की कुछ क्षमता 422.76 मीटर है। उधर कैचमेंट में हुई बारिश के बाद जलस्तर का लगातार बढ़ना जारी था।
सुबह डेम में 1775 क्यूमेक पानी प्रवेश कर रहा था। तमाम परिस्थितियों को देखते हुए डेम प्रबंधन ने आज सुबह बांध के 15 गेटों को 1.40 मीटर ऊंचाई तक खोल दिया, इससे 3436 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध से छोड़ी जा रही अथाह जलराशि के बाद नर्मदा के जलस्तर में 10-12 फीट तक की वृद्धि आई है।
डेम प्रबंधन में पुलिस-प्रशासन को सूचना देकर नर्मदा के तटीय क्षेत्रों में मुनादी करा दी थी। इसके पूर्व 9 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा था। इधर पुलिस ने डेम प्रबंधन की सूचना पर निचले और तटीय क्षेत्रों में लोगों से दूर रहने कहा है। प्रशासन परसों गणेश विसर्जन को लेकर भी सतर्कता बरत रहा है।
इधर आज सुबह से छोड़ा जा रहा पानी के बाद से पुलिस और प्रशासन सख्त एक्शन में आ गया है। उमाघाट के ऊपर तक आया पानी- बरगी डेम से एक मुश्त 3436 क्यूमेक पानी छोड़े जाने से नर्मदा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होती जा रही है। दोपहर 12 बजे तक गौरीघाट के उमाघाट में पानी ऊपर तक आ गया था। इससे पूर्व दुकानों और पंडों के तख्त ऊपर कर लिए गए थे।