Jabalpur News:पत्थरबाजी में घायल दिलीप सिंह सग्गू की मौत, 3 माह पहले बदमाशों ने किया था हमला

Jabalpur News: Dilip Singh Sagghu, injured in stone pelting, died, miscreants had attacked him 3 months ago

Jabalpur News:पत्थरबाजी में घायल दिलीप सिंह सग्गू की मौत, 3 माह पहले बदमाशों ने किया था हमला

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। विजय नगर थाना अंतर्गत आईएसबीटी बस स्टैंड के पास शराब दुकान में 8 से 10 बदमाशों ने उपद्रव मचाते हुए दुकान में तोड़फोड़ करने के लिए जमकर पथराव किया। बदमाशों के द्वारा किए गए पथराव में शराब दुकान के मैनेजर दिलीप सिंह के सिर पर गंभीर चोट आई थी। घायल को गंभीर हालत में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उपचार दौरान वह कौमा में चले गए थे।

3 माह के लंबे उपचार के बाद दिलीप सिंह की मौत हो गई। दिलीप सिंह सग्गू की मौत की सूचना थाना विजय नगर और थाना रांझी में परिजनों द्वारा दी गई है। पुलिस उक्त दर्ज मामले में संबंधित आरोपियों के विरूद्ध धाराएं बढाते हुए अग्रिम जांच-विवेचना करेगी। बताया जाता है कि मैनेजर दिलीप सिंह सग्गू मन्नत वाली महाकाली समिति के कोषाध्यक्ष भी थे।

रांझी क्षेत्र सहित सिख सामाज के लोगों में घटनाक्रम को लेकर बेहद नाराजगी है। विजय नगर पुलिस ने बताया कि 8 जून की रात आईएसबीटी बस स्टैंड के पास स्थित शराब दुकान मैनेजर दिलीप सिंह दुकान में बैठे थे, तभी मदन जायसवाल, सत्यम पंडित, पीयूष चड़ार अपने साथियों के साथ पहुंचे और विवाद करते हुए दिलीप सिंह के साथ मारपीट कर दी थी।

पत्थर सहितज शराब की बोतल से भी हमला किया गया था, जिसमें मैनेजर दिलीप सिंह के सिर में गंभीर चोटें आ गर्इं थी। थाना प्रभारी विजय नगर वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज सहित मामले की जांच करते हुए वारदात में शामिल आरोपियों में से 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। वारदात के 90 दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस संगीन वारदात में शामिल रहे सभी आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई।