Jabalpur News: गणेश पंडाल में दिखा कोबरा, तीन दिन से थे ग्रामीण दहशत में
Jabalpur News: Cobra seen in Ganesh pandal, villagers were in panic for three days
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। गणेश चतुर्थी के मौके पर जबलपुर की हर गली-मोहल्ले में भगवान गजानन की प्रतिमा रखी हुई है, जहां पर की पूजा-अर्चना और आरती का दौर चल रहा है। शहर के तिलवारा क्षेत्र में रविवार की रात को गणेश पंडाल में उस दौरान हड़कंप मच गया, जब घूमते हुए चार फीट लंबा सांप वहां पहुंच गया। सांप पर नजर पड़ते ही लड़कों में अफरा तफरी का माहौल बन गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को सूचना दी। कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ ने जब सांप को देखा तो बताया कि यह बहुत ही जहरीला कोबरा नाग है। इतना सुनते ही गणेश पंडाल में मौजूद लोगों के होश उड़ गए। दरअसल गणेश चतुर्थी के मौके शहर में सैकड़ों जगह भगवान की प्रतिमा रखी गई है।
तिलवारा के चौकीताल के पास रेवा कालोनी में भी स्थापित गणेश जी रखी गई है। रविवार की रात को वहां मौजूद सदस्य पंडाल के आसपास बीते तीन दिनों से एक सांप घूमता देख रहे थे। लोगों को लग रह था कि यह अपने आप भाग जाएगा। रविवार की रात को एक बार फिर जब चार फीट लंबा सांप देखा तो सबके होश उड़ गए।
सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने रेस्क्यू करते हुआ बताया कि यह काला कोबरा नाग जो कि शोरगुल होने पर गणेश प्रतिमा के पीछे छिप जाता था। रविवार को एक बार फिर जब यह गणेश प्रतिमा के पास दिखा तो पुरोहित जितेंद्र चौबे ने फौरन गजेंद्र दुबे को बुलाया गया। इसके बाद पंडाल में उपस्थित लोगों को बाहर किया गया।
सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे ने मौके पर पहुंचकर रैस्क्यू करते हुए कोबरा नाग को पकड़कर बरगी के जंगल में छोड़ दिया। गजेंद्र दुबे ने बताया कि पकड़ा गया सांप कोबरा प्रजाति का है, जो कि बेहद ख़तरनाक और जहरीला होता है। इसमें ख़तरनाक न्यूरोटाक्सिन ज़हर पाया जाता है।
गजेंद्र दुबे ने बताया कि कोबरा नाग के डसते ही सर्प दंश से पीड़ित व्यक्ति का नर्वस सिस्टम जाम हो जाता है, तीन घंटे में अगर मेडिकल उपचार मिल जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है, अन्यथा मौत होना निश्चित है।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
गजेंद्र दुबे ने बताया कि कोबरा के साथ जब तक कि छेड़छाड़ ना की जाए, तब तक वह किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता है, यही वजह थी कि तीन दिनों से कोबरा गणेश पंडाल में उपस्थित था, लेकिन किसी का नुकसान नहीं किया। कोबरा के पकड़े जाने पर सभी ने राहत की सांस ली।