Jabalpur News: कुत्तों के झुंड ने 6 साल की मासूम पर किया हमला, बुरी तरह नोंचा

Jabalpur News: A pack of dogs attacked a 6-year-old innocent and scratched him badly

Jabalpur News: कुत्तों के झुंड ने 6 साल की मासूम पर किया हमला, बुरी तरह नोंचा

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। स्ट्रीट डॉग के आतंक थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब जबलपुर में एक मासूम पर स्ट्रीट डॉग्स झुंड ने हमला करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना गुरुवार सुबह तकरीबन 7 बजे की है, जब 6 साल की मासूम किराना दुकान कुछ सामान लेने गई थी, और जब वह वापस आ रही थी।

इस दौरान स्ट्रीट डॉग्स ने उस पर हमला कर दिया। तकरीबन 2 से 3 मिनट तक श्वान बच्ची को नोचते रहे और वह चिल्लाती रही, इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों की जब बच्ची पर नजर पड़ी तो उन्होंने पत्थर मारकर स्ट्रीट डॉग्स को वहां से भगाया, इसके बाद भी एक डॉग पीछा करते हुए घर तक पहुंच गया।

जानकारी के मुताबिक पाटन क्षेत्र के साहू कॉलोनी में रहने वाली 6 वर्षीय कविता आज सुबह 7 बजे साबुन लेने के लिए किराना दुकान गई थी। वह जब वापस घर लौट रही थी इस दौरान रास्ते में दो स्ट्रीट डॉग्स अचानक ही बच्ची के पास आए और उसे पर हमला कर दिया।

बच्ची जब तक वहां से भागती, तब तक स्ट्रीट डॉग्स ने उसे गिराकर नोंचना शुरु कर दिया।इस घटना में बच्ची के शरीर के कई हिस्सों में गंभीर घाव आए हैं। बच्चों की मां अहिल्याबाई ने बताया कि बच्ची के सिर पर गंभीर घाव आए है, इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा है। अहिल्याबाई मूलतः डिंडोरी जिले की रहने वाली है। करीब 6 माह से वह पाटन में किराए का मकान लेकर मजदूरी किया करती है।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/ot-xIwX-GTk