Balaghat News: उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा जेएसके बैंक बालाघाट, 114वीं वार्षिक साधारण सभा का हुआ आयोजन
Balaghat News: JSK Bank Balaghat is progressing progressively, 114th Annual General Meeting was organized

आर्य समय संवाददाता बालाघाट। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट की 114 वीं वार्षिक साधारण सभा 2024-25 का आयोजन 3 सितम्बर को बैंक मुख्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर व बैंक प्रशासक मृणाल मीना, सहायक कलेक्टर आकाश अग्रवाल, राजेश उइके उपायुक्त सहकारिता, पी.जोशी प्र. मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस दौरान कलेक्टर मीना ने वार्षिक साधारण सभा में प्रशासकीय उद्बोधन देते हुए कहा कि जेएसके बैंक लगातार उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है। जिले के 99.76 प्रतिशत कृषक परिवार सहकारिता से जुड़े है, आलोच्य वर्ष में बैंक की अंशपूजी 3273.37 लाख रुपए, रक्षितकोष एवं अन्य निधियॉ 9180.94 लाख रुपए, अमानत 100616.87 लाख रुपए, कार्यशील पूंजी 129821.06 लाख रुपए, 63232.87 लाख रुपए का विनियोजन एवं वसूली 82.62 प्रतिशत रही।
जिले की 126 समितियॉ कम्प्यूटरीकृत की गई है जिससे समितियों के कार्यो में पारदर्शिता एवं त्वरित सेवाऍ कृषको को उपलब्ध होगी। नवाचार में बेहतर कार्य वार्षिक साधारण सभा को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि सहकारिता में नवाचार अंतर्गत जिले की 126 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों को कॉमन सर्विस सेंटर के अंतर्गत पंजीयन कराया गया है।
जिससे समिति के कार्यक्षेत्र के कृषको को समिति स्तर पर ही अनेक सुविधाये प्राप्त हो रही है, प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्र, वृहद अनाज भंण्डारण योजना अंतर्गत प्रदेश में एकमात्र गोदाम समिति परसवाड़ा में बनाया गया है। समितियों में बहुउद्देशीय व्यवसाय के लिए इफको आउटलेट के लिए 3 समितियों का चयन किया गया है। समिति बुदबुदा में धर्मकांटा का व्यवसाय से लाभ अर्जित हुआ है और समिति लालबर्रा में फोटोकाफी, प्रिंटआउट की सुविधा प्रारंभ की गई है।
जिसके चलते बैंक से संबंध समितियों में नवाचार को लेकर बेहतर कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से किसानो की आय को दुगुना करने के लिए शासन द्वारा अनेक किसान हितैषी योजनाओं को सफलता पूर्वक लागू किया गया है। बैंक द्वारा 52353.31 लाख रुपए का अल्पकालीन ऋण वितरण किया गया है तथा समितियों के माध्यम से 58079 मीट्रीक टन रासायनिक खा का वितरण किसानों को हुआ है एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2024 एवं रबी 2024-25 में 42920 किसानों को फसल बीमा किया है।
कलेक्टर श्री मीना ने उपस्थित समिति प्रशासको अन्य भागीदार समितियों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि बैंक के कालातीत ऋणों की वसूली में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करे। इस अवसर पर पीपीटी के माध्यम से बैंक शाखा एवं समितियों के द्वारा किये जाने वाले कार्यो में माईक्रो एटीएम, पैक्स कम्प्यूटराईजेशन, बैंक द्वारा ग्राहको को दी जा रही सुविधाऍ, बैंक की आगामी कार्यवाही, बैंक का लाभ, प्रदत्त अंशपूंजी, विनियोजन, अमानते, ऋणार्जन, कार्यशील पूंजी, वसूली, अमानत वृद्धि, खरीफ ऋण वितरण, ईआरपी की स्थिति, मध्यमकालीन ऋण, पशु पालन केसीसी, मत्स्य पालन केसीसी का प्रदर्शन ग्राफ के माध्यम से किया गया है। जिसके चलते कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री मीना द्वारा कहा कि निश्चित तौर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बंैक मर्यादित, बालाघाट की स्थिति प्रदेश में बेहतर बैंको में है।