आज आरोन में श्री रामचरितमानस की ऑनलाइन परीक्षा में हमारे यहां के श्री ओमवीर सिंह जी रघुवंशी
आज आरोन में श्री रामचरितमानस की ऑनलाइन परीक्षा में हमारे यहां के श्री ओमवीर सिंह जी रघुवंशी शिक्षक एवं धर्मेंद्र साहू दोनों ने ऑनलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण कर आरोन एवं जिले का नाम रोशन किया Inko Raj Sarkar dwara Hawai Marg se Ayodhya Dham ki yatra Karai gai इन लोगों का स्वागत श्री विष्णु प्रसाद दुबे जी पूर्व शिक्षक ब्राह्मण समाज अध्यक्ष श्री गोपाल सोनी जी वार्ड नंबर 11 पार्षद अजय दुबे जी घनश्याम साहू एडवोकेट जी सभी लोगों ने उनका स्वागत किया एवं शुभकामनाएं दी कैमरामैन शाहरुख खान के साथ संवाददाता अंसार खान की रिपोर्ट