सरगुजा में हाथियों से दहशत,

सरगुजा में हाथियों से दहशत,

सरगुजा के उदयपुर क्षेत्र में हाथियों के उत्पात से दहशत का माहौल है...हाथियों के दल ने अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच 130 अलकापुरी के आसपास डेरा जमा लिया है...हाथियों के आतंक से उदयपुर मुख्यालय से जुड़ने वाली कई सड़कें बंद हैं...हाथियों के दल ने कई एकड़ में लगें धान की फसलों को तबाह कर दिया...हाथियों के भारी आतंक को देखते हुए वन विभाग ने उदयपुर रेंज में अलर्ट जारी किया है...इसके अवाला कई जिलों से हाथियों के हमले से जनहानि की भी खबरें सामने आई हैं...