मनिका ने लगाई लंबी छलांग manika-took-a-long-jump

मनिका ने लगाई लंबी छलांग manika-took-a-long-jump

नई दिल्ली

सऊदी स्मैश टूर्नामेंट से पहले 39वें स्थान पर काबिज 28 वर्षीय खेल रत्न पुरस्कार विजेता मनिका ने जेद्दा में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी और अपने इस प्रदर्शन से 15 स्थान की लंबी छलांग लगाने में सफल रहीं। 

व्यक्तिगत और टीम श्रेणियों में 2018 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनिका ने सऊदी स्मैश में अंतिम आठ के सफर के दौरान कई बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता दूसरी वरीयता प्राप्त चीन की वैंग मान्यु को हराकर उलटफेर किया था। यह पहली बार था जब कोई भारतीय महिला खिलाड़ी टूर्नामेंट में इतनी आगे बढ़ी। मनिका को इस प्रदर्शन के लिए 350 अंक मिले।