कॉफी विद करण 8 प्रोमो सामने आया है जिसमे में वरुण धवन करण जौहर को बोलते है ये धर्मा का हीरो है, बहुत नाजुक है।

करण जौहर ने 'कॉफी विद करण 8' के नए एपिसोड में आने वाले मेहमानों की झलक दिखाई है। वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, काजोल, रानी मुखर्जी और विक्की कौशल तक करण जौहर को ग्रिल करते व उनकी खिंचाई करते दिख रहे हैं।
वर्तमान में कॉफी विद करण' का आठवां सीजन लगातार चर्चा में बना हुआ है
अभी तक इसके चार एपिसोड आ चुके हैं, जो काफी मजेदार रहे। लेकिन अब करण जौहर ने आने वाले एपिसोड की गेस्ट लिस्ट से पर्दा उठाया है। इस प्रोमो को देख एक्साइटमेंट और बढ़ जाएगी। करण जौहर ने हाल ही नया प्रोमो शेयर किया, जिसमें उन्होंने 'कॉफी विद करण 8' में आने वाले मेहमानों की झलक दिखाई है। प्रोमो में वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, विक्की कौशल और जान्हवी कपूर नजर आ रहे हैं। इसमें अजय देवगन और रानी मुखर्जी की भी झलक नजर आती है।
चारों तरफ से खुद को घिरा हुआ देख Karan Johar बोलते हैं, 'प्लीज सब चुप हो जाओ, मैं यह बर्दाश्त नहीं कर सकता।' प्रोमो में करण जौहर के साथ सारे सेलेब्स खूब मस्ती करते और उनकी खिंचाई करते नजर आ रहे हैं।
वरुण धवन और सिद्धार्थ ने जम कर की करण की खिंचाई
Varun Dhawan कहते हैं, 'ये धर्मा का हीरो है, बहुत नाजुक है।' फिर वह करण जौहर को घर तोड़ने वाला बताते हैं, जिस पर वह काउच पर खड़े होकर चिल्लाने लगते हैं-चुप हो जाओ, मैं यह बर्दाश्त नहीं कर सकता। इसके बाद करण जौहर, Sidharth Malhotra से पूछते नजर आते हैं कि वरुण धवन के पास ऐसी कौन सी एक चीज है, जो उनके पास नहीं हैं। सिद्धार्थ ऐसा जवाब देते हैं कि करण जौहर की बोलती बंद हो जाती है। जान्हवी, करण की खिंचाई कर देती हैं और बोलती हैं, 'वही तो सेंटर पॉइंट है तुम्हारी फिल्म का।'