कटरीना कैफ और विक्की कौशल बी-टाउन के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। दोनों की प्रेम कहानी

कटरीना कैफ और विक्की कौशल बी-टाउन के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। दोनों की प्रेम कहानी
कटरीना कैफ और विक्की कौशल बी-टाउन के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। दोनों की प्रेम कहानी

  कटरीना कैफ और विक्की कौशल बी-टाउन के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। दोनों की प्रेम कहानी किसी रोमांटिक फिल्म से कम नहीं है। धर्म की दीवारों को तोड़ और उम्र के फासलों को दरकिनार कर कटरीना और विक्की ने दो साल पहले शाही अंदाज में शादी की थी। दोनों की शादी के दो

कहते हैं, 'जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं, जिसका मिलना लिखा होता है, वो मिलकर ही रहता है।' ये कहावत कटरीना कैफ और विक्की कौशल के ऊपर एकदम फिट बैठती है। दोनों ने साथ में कभी कोई फिल्म नहीं की। दोनों की मुलाकात इत्तेफाक से हुई थी और फिर दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूब गए। कल (9 दिसंबर 2023) को कटरीना और विक्की की शादी के दो साल हो जाएंगे। इस मौके पर दोनों की लव स्टोरी पर एक नजर डालिए।

एक बार कटरीना कैफ ने खुलासा किया था कि वह फिल्म 'मनमर्जियां' के ट्रेलर में विक्की कौशल का अभिनय देख इंप्रेस हो गई थीं। इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में कटरीना ने विक्की के बारे में कहा था- 

मुझे याद है फिल्ममेकर आनंद एल राय ने मुझे मनमर्जियां का प्रोमो दिखाया था और मैंने कहा था, 'यह लड़का कौन है?!' उस समय मुझे यह मिल गया...वाह! वह बहुत सहज और नेचुरल थे। उनके पास वह टैलेंट था।

विक्की कौशल ने यह भी बताया था कि वह कटरीना कैफ के प्यार में क्यों पड़ गए। 'सैम बहादुर' स्टार का कहना था कि जब वह कटरीना से मिले, तब उन्हें पता चला कि वह कितनी अच्छी इंसान हैं। अभिनेत्री के नेचर की वजह से विक्की को उनसे प्यार हो गया था। 

कटरीना और विक्की ने दो साल तक अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखने के बाद शादी करने का फैसला किया था। दोनों के बीच 5 साल के उम्र का फासला है। कटरीना जहां 40 साल की हैं, वहीं विक्की 35 साल के। उम्र की इस दीवार को तोड़ कपल ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट में हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई।

शादी में कटरीना और विक्की की फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए थे। कबीर खान से लेकर नेहा धूपिया तक, बॉलीवुड से कई सेलेब्स ने कपल की शादी अटेंड की थी। अपनी शादी में कटरीना ने सब्यसाची का लाल लहंगा पहना था और गोल्डन ज्वेलरी से अपने लुक को पूरा किया था। वहीं, विक्की कौशल बेज कलर के लिबाज में हैंडसम लग रहे थे।