Jabalpur News: रैकी कर किसान के घर में घुसे चोर, नगदी और जेवर ले उड़े

Jabalpur News: रैकी कर किसान के घर में घुसे चोर, नगदी और जेवर ले उड़े

आर्य समाज संवाददाता, जबलपुर। पनागर के ग्राम डुंगरिया में रैकी कर किसान के घर में ताला तोड़ते हुए घुसे चोर लाखों के जेवर और नगदी ले उड़े। सुबह टूटी हुई आलमारी व कमरों में बिखरा पड़ी सामग्री को देखने के बाद किसान के घर में कोहराम मच गया। दीपावली पर्व दौरान चोरी की वारदात होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों की हरसंभव तलाश शुरू कर दी है।

पीड़ित किसान रमाशंकर पटेल निवासी ग्राम डुंगरिया ने पनागर पुलिस को बताया कि धनतेरस पर्व पर परिवार के साथ घर के नए-पुराने सोने-चांदी के जेवरातों की पूजा की थी। पूजा के बाद सभी जेवर और करीब 2 लाख 50 हजार रुपए नगद, जिसमें 50 हजार रुपए की रकम बैंक से निकाली गई शामिल थी। वह अलमारी में रख हुए थे।

रात करीब 10:30 बजे परिवार के सभी सदस्य घर के बाहर परछी में सो गए थे। सुबह करीब 6 बजे जब बहन संध्या पटेल अलमारी खोलने गई, तो देखा कि अलमारी का दरवाजा खुला था और लॉक टूटा पड़ा है, कमरे में रखी दोनों पलंग पेटियां भी खुली मिलीं और सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था।

अलमारी से इतने जेवर चोरी किसान के घर से 2 मंगलसूत्र, 2 चेन, 2 अंगूठियां, झुमके, रिंग, नथ, चांदी की पायलें, करधन, कड्डोरा और अन्य जेवर शामिल हैं। चोरी गए जेवरों की कुल कीमत लगभग 4 लाख 5 हजार आंकी गई है। पीड़ित ने पुलिस से कहा कि जेवर पुराने उपयोग के हैं और उनके बिल व वजन बाद में दिए जाएंगे।