दिल्ली शराब कांड , केजरीवाल और के. कविता तिहाड़ में 7 तक रहेंगे साथ

एजेंसी, नई दिल्ली
दिल्ली शराब घोटाला केस में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और बीआरएस नेता के. कविता को एक साथ बड़ा झटका लगा है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम केजरीवाल और के. कविता की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी है। दोनों की न्यायिक हिरासत की अवधि मंगलवार को खत्म हो रही थी। ईडी ने कहा कि अभी भी हम के कविता की भूमिका की जांच कर रहे हैं। अगर उसे जमानत दी तो जांच में बाधा और सबूतों से छेड़छाड़ की पूरी संभावना है।Ó अवधि समाप्त होने पर केजरीवाल और के. कविता मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए थे। सीबीआई और ईडी मामलों की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने अरविंद केजरीवाल को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालत में पेश किए जाने के बाद उनकी हिरासत बढ़ा दी। अगर जमानत पर बाहर आने दिया गया तोज् भरी अदालत में श्वष्ठ ने के। कविता लिए ऐसा क्यों कहा?न्यायाधीश ने सीबीआई द्वारा जांच किए जा रहे संबंधित भ्रष्टाचार मामले में तेलंगाना एमएलसी और पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता की न्यायिक हिरासत भी 7 मई तक बढ़ा दी। बता दें कि ईडी के बाद के। कविता को सीबीआई ने भी गिरफ्तार किया था। इससे पहले भरी अदालत में ईडी ने के। कविता की जमानत का विरोध किया और बताया कि एजेंसी इस मामले में एक नई चार्जशीट दायर करेगी। बीआरएस नेता के। कविता को लेकर भरी अदालत में प्रवर्तन निदेशालय ने कहा, 'अभी भी हम के। कविता की भूमिका की जांच कर रहे हैं। अगर उसे जमानत पर बाहर आने दिया गया तो जांच में बाधा और सबूतों से छेड़छाड़ की पूरी संभावना है।
तिहाड़ बना यातना गृह
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में रखने पर आप सांसद संजय सिंह नेे कहा कि हनुमान जी की कृपा से अरविंद केजरीवाल जी को इंसुलिन मिल गई है। तिहाड़ सीएम के लिए एक यातना गृह है। हिटलर ने भी यातना गृह बनवाया था। पीएम और एलजी के निगरानी में केजरीवाल को 24 घंटे रखा जा रहा है।
एक सीएम जो पिछले 22 साल से शुगर का मरीज है, जो दिल्ली वालों को फ्री में इलाज दिया, उनको 22 दिनों से इंसुलिन क्यों नहीं दी जा रही थी? कोर्ट ने भी एम्स के डॉक्टर का पैनल बनाया है।
गौरतलब है कि बीते दिन अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल बढ़ गया था, इसके बाद तिहाड़ प्रशासन ने उन्हें इंसुलिन का पहला इंजेक्शन दिया है। तिहाड़ जेल के अधिकारी ने बताया कि कल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में कम खुराक वाली इंसुलिन दी गई। कल उनका शुगर लेवल 217 था। जैसा कि एम्स की टीम ने कहा था कि स्तर 200 पार होने पर उन्हें कम खुराक वाली इंसुलिन दी जा सकती है। संजय सिंह ने आगे कहा कि तिहाड़ जेल केजरीवाल के लिए एक यातना गृह बन गया है। हिटलर ने भी यातना गृह बनवाया था। पीएम और एलजी के निगरानी में केजरीवाल को 24 घंटे रखा जा रहा है। 24 घंटे सीसीटीव निगरानी का लिंक पीएमओ को क्यों चाहिए? क्या पीएम ये निगरानी करना चाहते हैं कि केजरीवाल की लिवर,किडनी खराब हुए कि नहीं? केजरीवाल का मनोबल टूटा की नहीं? एलजी आफिस को भी इसी काम में लगा रहा है।