सीएम केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब, भाजपा पर लगाया आरोप इन्हीं के तो हैं चारों गवाह

एजेंसी, मुरादाबाद
दिल्ली शराब घोटाला कांड में फंसे तिहाड़ जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी पर दायर की गई याचिका में पूछे सवालों पर अपना जवाब दाखिल किया है।
केजरीवाल ने ईडी के आरोपों पर कहा कि जांच एजेंसी के चारों गवाहों का संबंध भाजपा से है। भाजपा समर्थित लोस प्रत्याशी हैं मगुंता श्रीनिवासन रेडी। भाजपा को तथाकथित शराब घोटाले में 60 करोड़ का चंदा देने वाला है सरथ रेड्डी। भाजपा गोवा के एक सीनियर नेता एवं प्रमोद सावंत का करीबी है सत्य विजय। गोवा सीएम की करीबी और सीएम की कैंपेन मैनेजर का बयान हैं। ये भाजपा के हैं।
केजरीवाल ने ये भी कहा कि हवाला एजेंट के पास से गुजराती में लिखी डायरी मिली है। इससे साफ पता चलता है कि भाजपा ने अपने हिसाब से मेरे खिलाफ सबूत बनाकर पेश किए हैं।