Jabalpur News: श्रीबालाजी रेस्टोरेंट का पंजीयन निरस्त, गंदगी के बीच बन रहा था खाना

Jabalpur News: श्रीबालाजी रेस्टोरेंट का पंजीयन निरस्त, गंदगी के बीच बन रहा था खाना

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग ने गेट नम्बर-चार के पास मदनमहल स्टेशन रोड़ राइट टाउन स्थित श्री बालाजी रेस्टोरेंट का पंजीयन अस्वच्छ एवं अस्वास्थकर परिस्थितियों में खाद्य पदाथों का निर्माण पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।

इस प्रतिष्ठान का आज शनिवार को खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अधिकारियों द्वारा किये गये आकस्मिक निरीक्षण के दौरान मौके पर अस्वास्थकर तथा अस्वच्छ परिस्थितियों में खाद्य पदार्थों का निर्माण होना तथा खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के अन्तर्गत अनुसूची-4 में वर्णित स्वच्छता संबंधी प्रावधानों का उल्लंघन पाया गया था।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार दुबे के अनुसार खाद्य पदार्थों के विक्रय का वार्षिक टर्नओवर 12 लाख रूपये से अधिक होने के कारण खाद्य श्री बालाजी रेस्टारेंट को खाद्य अनुज्ञप्ति प्राप्त कर कारोबार का संचालन किया जाना चाहिये था। इसके बावजूद इस प्रतिष्ठान से खाद्य कारोबार का संचालन मात्र खाद्य पंजीयन के आधार पर होना पाया गया।

उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठान में व्याप्त अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों की गंभीरता तथा धारा 31 की अवहेलना को देखते हुये लोकस्वास्थ्य के हित में श्री बालाजी रेस्टारेंट से खाद्य पदार्थों के निर्माण तथा विक्रय को रोकने इसका खाद्य पंजीयन तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। इस प्रतिष्ठान से खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 की धारा 31 के अन्तर्गत खाद्य अनुज्ञप्ति प्राप्त करने तक प्खाद्य कारोबार का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।