Jabalpur News: शराब दुकान में दनादन बम चलाने वाले गैंग 4141 के गुर्गे को पुलिस ने दबोचा, दो फरार

Jabalpur News: शराब दुकान में दनादन बम चलाने वाले गैंग 4141 के गुर्गे को पुलिस ने दबोचा, दो फरार

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। रांझी थाना अंतर्गत मड़ई शराब दुकान में सोमवार को रात दहशत फैलाना और रंगदारी जमाने के उद्देश्य से बमबाजी करने वाली गैंग 4141 के एक गुर्गे को पुलिस ने दबोच लिया है। वहीं बमबाजी में शामिल रहे दो अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है।

वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है। थाना प्रभारी रांझी उमेश गोल्हानी ने बताया कि मड़ई स्थित शासकीय शराब दुकान पर सोमवार की देर रात कुछ भी बदमाशों ने तीन बम फेंके थे। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस बल ने तत्काल घेराबंदी करते हुए बमबाजी में शामिल राजा पटेल निवासी शाहीनाका संजीवनी नगर को पकड़ गया है।

राजा पटेल के विरुद्ध कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है, यह 4141 गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जाता है। उसके पास से दो जिंदा बम भी मिले हैं। आरोपी से उसके साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। वहीं यह पता किया जा रहा है कि उनके पास बम कहा से आए।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/2r1uJ82yZgw