Jabalpur RDVV News: बी.एससी एग्रीकल्चर का एंट्रेंस एग्जाम 19 जुलाई को
Jabalpur RDVV News: B.Sc Agriculture entrance exam on 19th July
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) प्रशासन ने बी.एससी, एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम के प्रवेश पूर्व परीक्षा (एंट्रेंस एग्जाम) 19 जुलाई (शनिवार) को आयोजित करेगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया है कि एग्जाम अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक होगी। प्रवेश पूर्व परीक्षा विश्वविद्यालय के विक्रम साराभाई, परीक्षा भवन में आयोजित होगी । उक्त परीक्षा हेतु प्रो. विवेक मिश्र, विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान विभाग को वरिष्ठ केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है।