असामयिक वर्षा से बचाव के निर्देश , उपार्जित गेहूं सुरक्षा के लिए कलेक्टर्स को लिखा पत्र

अनमोल संदेश, भोपाल
रबी विपणन वर्ष 2024-25 में ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन किया जा रहा है। मौसम विभाग अनुसार आगामी दिनों में असामयिक वर्षा संभावित होने के कारण समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं की सुरक्षा को लेकर आयुक्त, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण रवीन्द्र सिंह द्वारा सभी कलेक्टर्स को पत्र जारी किया गया है। क्रमांक 2135/ उपार्जन/ 2024 भोपाल, दिनांक॥ अप्रैल, 2024 को जारी इस पत्र में निम्नानुसार कार्यवाही और व्यवस्थाएंं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
संबंधित अधिकारियों को पत्र की प्रति भेजकर चेताया
अपर मुख्य सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, प्रमुख सचिव, सहकारिता विभाग, सभी संभागायुक्त, आयुक्त एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं, आयुक्त, मंडी बोर्ड, प्रबंध संचालक, मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ, प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन, प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश वेअरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन तथा सभी जिला आपूर्ति नियंत्रक/ अधिकारी को पत्र की प्रतिलिपि भेजकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।