बदलते मौसम से बढ़ी- फंगस, खुजली, फूंसी; स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को दी सावधानी बरतने की सलह

बदलते मौसम में अब नमी भी आने लगी है। इससे आने वाले दिनों उमस बढ़ी है। इस स्थिति में फंगस, दाद-खाज, खुजली फूंसी जैसे चर्म रोगों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को बदलते मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दी है।

बदलते मौसम से बढ़ी- फंगस, खुजली, फूंसी; स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को दी सावधानी बरतने की सलह

 बदलते मौसम में अब नमी भी आने लगी है। इससे आने वाले दिनों उमस बढ़ी है। इस स्थिति में फंगस, दाद-खाज, खुजली फूंसी जैसे चर्म रोगों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को बदलते मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दी है।
वातावरण में नमी बढ़ने के साथ फंगस का प्रकोप दिखने लगता है। घर-घर खुजली के मरीज मिलने लगते हैं। त्वचा की कुछ बीमारी ऐसी हो रही है कि किसी एक सदस्य को होने पर पूरा परिवार चपेट में आ रहा है। वहीं, अब सिम्स में ही रोजाना इस तरह के मामले सामने आने लगे हैं।
शहर के निजी अस्पतालों से जानकारी लेने पर यह बात सामने आई है कि बीते दो दिन से गर्मी बढ़ने के साथ ही उमस ने भी वातावरण में प्रवेश कर लिया है। विशेषज्ञों के अनुसार अब पूरी तरह से गर्मी बढ़ने तक फंगस एक्टिव रहेगा। ज्यादा गर्मी पड़ने पर ही फंगस का असर कम होगा। स्किन की बीमारी वाले फंगस गर्मी में एक्टिव होते हैं। इस वजह से पिछले एक महीने से खुजली के मरीज ज्यादा बढ़े हैं। सीएमएचओ डा. अनिल श्रीवास्तव ने मौसम के बदलाव को ध्यान रखते हुए जिलवासियों से कहा कि वे इस मौसम में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और शरीर की सफाई पर विशेष ध्यान दें।