काम से घर लौट रहा था युवक, कार टकराने से मौत

हरियाणा के पानीपत जिले में रिफाइनरी टाउनशिप के नजदीक तेज रफ्तार कार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवक को उसका बड़ा भाई सिविल अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

काम से घर लौट रहा था युवक, कार टकराने से मौत

हरियाणा: पानीपत जिले के रिफाइनरी टाउनशिप के नजदीक तेज रफ्तार कार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवक को उसका बड़ा भाई सिविल अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
भाई की की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में प्रवीन ने बताया कि वह करनाल के गांव रायपुर जाटान का रहने वाला है। वह रिफाइनरी 2G प्लांट में नौकरी करता है। उसका छोटा भाई प्रदीप (30) था। जोकि चीमा एंड कंपनी में रिफाइनरी में काम करता था। 9 फरवरी को उसका भाई प्रदीप ड्यूटी खत्म करने के बाद अपनी बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था। उसके पीछे वह खुद अपनी अलग बाइक पर चल रहा था।

जब वे दोनों टाउनशिप रोड पर खिल्लन मोटर के सामने पहुंचे तो सामने से एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी आई। उसने सीधे प्रदीप की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही प्रदीप बाइक सहित सड़क पर गिर गया।

हादसा के बाद प्रवीन भी मौके पर पहुंच गया। जिस दौरान उसने देखा कि आरोपी कार HR45D-0697 चालक कुछ दूर जाकर रुका और फिर वहां से फरार हो गया। वह घायल अवस्था में अपने भाई को तुरंत सिविल अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया।