राजस्थान में फिर बढ़ी ठंड, टेम्परेचर 4 डिग्री गिरा, 18 फरवरी तक रहेगा सर्द हवाओं का असर,
राजस्थान में एक बार फिर मौसम में बदलाव हो सकता है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से आज और कल सर्दी बढ़ सकती है। हालांकि, इसका असर कल शाम से ही दिखना शुरू हो गया है

राजस्थान में एक बार फिर मौसम में बदलाव हो सकता है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से आज और कल सर्दी बढ़ सकती है। हालांकि, इसका असर कल शाम से ही दिखना शुरू हो गया है।
तापमान में भी तीन-चार डिग्री की गिरावट देखने को मिली है। मौसम विभाग के अनुसार मौसम में हो रहे बदलाव का असर 16 फरवरी तक रह सकता है।
मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि कश्मीर, हिमाचल, लद्दाख एरिया में हुई भारी बर्फबारी हुई है। पहाड़ों से चलने वाली हवाओं के असर के कारण शनिवार को मैदानी राज्यों के कई हिस्सों में रात का तापमान गिरा है, जिससे यहां रात में ठंड बढ़ गई है।
सबसे ज्यादा बीकानेर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं में मिनिमम टेम्परेचर 4 डिग्री गिरा है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले 6 दिन सर्द हवाओं का असर रहेगा।
मौसम केन्द्र जयपुर से जारी रिपोर्ट देखें तो आज बीकानेर, चूरू, चित्तौड़गढ़, सीकर, अजमेर, पिलानी, गंगानगर में आज तापमान 1 से लेकर 4 डिग्री तक कम हुआ है।
सीकर में मिनिमम टेम्परेचर 4.5 डिग्री सेल्सियस गिरकर 12.5 पर पहुुंच गया। इसके अलावा सीकर के आसपास के एरिया में आज सुबह हल्का कोहरा भी देखने को मिला, जिसके साथ हल्की सर्द हवा भी चली। इसी तरह बीकानेर में भी शनिवार को मिनिमम टेम्परेचर 15.1 से गिरकर 11.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
राजस्थान में अभी तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। एक तरफ उत्तरी राजस्थान में जहां रात और दिन के टेम्प्रेचर कल मामूली गिरे है वहीं, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में दिन में गर्मी थोड़ी बढ़ी है।
हाड़ौती क्षेत्र में कोटा, बारां, बूंदी में तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है। कोटा में कल दिन का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 34.8 पर दर्ज हुआ, जो राजस्थान में कल सबसे ज्यादा तापमान रहा। इसी तरह चित्तौड़गढ़ में टेम्परेचर 33.1, उदयपुर में 31.6, डूंगरपुर में 32 और बारां में 31.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
बर्फबारी के बाद शुरू हुई ठंडी उत्तरी हवाओं का असर राजस्थान में 15 फरवरी तक रहेगा। 16 फरवरी से राज्य में तापमान फिर से बढ़ने लगेगा।
संभावना है कि इस बार टेम्परेचर बाड़मेर, जोधपुर समेत कई जगहों पर 35 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर जा सकता है।