Advertisment

सतना में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ( RPF ) की कस्टडी में युवक की मौत , हंगामा

New Update
सतना में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ( RPF ) की कस्टडी में युवक की मौत , हंगामा

publive-image जीवित अवस्था का चित्र

आर्य समय संवाददाता,सतना। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के लॉकअप में बुधवार को एक आरोपित की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत की घटना ने सतना आरपीएफ पोस्ट प्रभारी से लेकर आरपीएफ आईजी तक की चूलें हिलाकर रख दी हैं।

आरपीएफ के जिम्मेदार जहां आरोपित की मौत की वजह सुसाइड बता रहे हैं तो वहीं आरोपित के परिजनों ने मौत की वजह का पूरा ठीकरा आरपीएफ के ऊपर फोड़ते हुए मामले की मजिस्ट्रियल जांच की मांग की है। बहरहाल यह मामला हत्या का है अथवा आत्महत्या का इसका खुलासा पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट आने के पश्चात ही हो पाएगा।

तहसीलदार एवं पुलिस अधिकारी मृतक के परिजन
बताया जा रहा है कि रीवा निवासी 18 वर्षीय आदित्य प्यासी शाम को महानगरी एक्सप्रेस से सतना रेलवे स्टेशन पर उतरकर भाग रहा था। उसी दौरान प्लेटफार्म ड्यूटी कर रहे आरपीएफ कर्मियों की नजर उस पर पड़ी जिसे पकड़कर आरपीएफ पोस्ट ले जाया गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से चार मोबाइल बरामद हुए।

सूत्रों की मानें तो अन्य मामलों की जानकारी लेने के लिए जब उसके साथ लॉकप के अंदर बल पूर्वक पूछताछ की जा रही थी उसी दौरान आरोपित की मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी लगने के बाद जांच के लिए जबलपुर से सतना पहुंचे आरपीएफ कमाण्डेंट अरुण त्रिपाठी का कहना है कि आरपीएफ कर्मचारी जब मामले की जांच के लिए आरोपित को जीआरपी को सुपुर्द करने के लिए प्रकरण तैयार कर रही थे उसी दौरान आरोपित ने लॉकप के अंदर आरपीएफ के कंबल से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।
हलांकि आरपीएफ कर्मियों ने उसे सतना के जिला चिकित्सालय पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।  बताया जाता है कि घटना की जानकारी लगने एवं परिजनों की मांग के बाद पमरे के रेल सुरक्षा आयुक्त द्वारा मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
Advertisment
Latest Stories
Advertisment