Advertisment

बबलू पंडा की हत्या के चार फरार आरोपित भिलाई से गिरफ्तार

author-image
By Shivansh Shukla
New Update
बबलू पंडा की हत्या के चार फरार आरोपित भिलाई से गिरफ्तार

जीवित अवस्था का चित्र

आर्य समय संवाददाता, मंडला। जबलपुर संभाग का चर्चित बबलू हत्याकांड में पुलिस ने फरार चल रहे छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई से चार और आरोपितों की गिरफ्तारी की है पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि 12 अगस्त 2021 की रात लगभग 9ः30 बजे बबलू पंडा उर्फ दिलीप सिंह भदोरिया को उदयपुर थाना बीजाडांडी स्थित दशमेश ढाबा में कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Advertisment

जिसमें 10 आरोपितों के विरुद्व थाना बीजाडांडी में धारा 302, 307, 294, 120बी 34 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का कायम किया गया था। थाना बीजाडांडी पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान हत्याकांड में शामिल 10 आरोपितों में से पांच आरोपितों की गिरफ्तारी पहले ही कर ली थी। अब चार आरोपितों को पकड़ने के बाद कुल 9 आरोपित पकड़े जा चुके हैं।

पहले ये पकड़े जा चुके थे

थाना बीजाडांडी पुलिस द्वारा अब तक हत्याकांड में शामिल 10 आरोपितों में से 05 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसमें आकाश सोनकर, अमित श्रीवास्तव, हिमांशु उर्फ हनी सोनकर, सुमित यादव एवं विशाल चक्रवर्ती को पूर्व में ही गिरफतार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा चुका है*

Advertisment

ये किए गए गिरफ्तार

आरोपितग रोहित सोनकर, नीरज सोनकर, सौरभ सोनकर तथा कैलाश उर्फ दस्सु यादव एवं सुखदेव उर्फ बाबा सोनकर घटना के दिन से ही फरार चल रहे थे।

पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए गिरफतारी हेतु निर्देशित किया गया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला गजेन्द्र सिंह कवर के मार्गदर्शन में थाना बीजाडांडी की अलग अलग टीम गठित कर लगातार दबिश दी जा रही थी।

इस दौरान गठित पुलिस टीम को मुखबिर एवं सायबर सेल टीम द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर विशेष टीम थाना प्रभारी बीजाडाडी निरीक्षक राजेन्द्र बर्मन के नेतृत्व में उप निरीक्षक पंकज विश्वकर्मा एवं बीजाडाड़ी पुलिस टीम द्वारा भिलाई छत्तीसगढ के अलग- अलग ठिकानों पर दबिश दी गई।

जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। आरोपित रोहित सोनकर,नीरज सोनकर, कैलाश उर्फ दस्सू यादव, सौरभ सोनकर को हिरासत में लेकर मंडला आ रही है जिनसे अलग से पूछताछ की जाएगी।

 

Advertisment
Latest Stories
Advertisment